दन्तेवाड़ा

विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन
13-Aug-2022 4:27 PM
विद्या भारती विद्यालय में संस्कृत सप्ताह का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 13 अगस्त। नगर के पुराना मार्केट स्थित विद्या भारती माध्यमिक विघालय में संस्कृत दिवस का आयेाजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन विद्या भारतीय विद्या लय के प्रधानाध्यापाक राम मूरत सिंह एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय के प्राचार्य डीके सोनी द्वारा किया गया। इसके पश्चात छात्राओ द्वारा संस्कृत भाषा में गीत आधाािरत नृत्य प्रस्तुत किया गया, साथ ही भाषण संवाद प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई तथा छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत भी किया गया।  कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बिंदु विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई लघु प्रदर्शनी थी जिसमें दैनिक जीवन की वस्तुओं आसपास के प्राणियों, पालतू जानवरों के नाम संस्कृत में प्रदर्शित किए गए जिसे छात्र-छात्राओं शिक्षकों तथा उपस्थित गणमान्य द्वारा अवलोकन किया गया

इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के संस्कृत विषय के शिक्षक गजराज शास्त्री ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचेली से डा  एवं संस्कृत शिक्षिका भावना सिंह का विशेष योगदान रहा

कार्यक्रम का संचालन डॉ तरुणा सिंग  द्वारा किया गया,।

गौरतलब है कि  भारतवर्ष में प्रतिवर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन के साथ साथ संस्कृत दिवस मनाने का भी प्रचलन है ।इसके एक सप्ताह पूर्व संस्कृत सप्ताह मनाया जाता है जो इस वर्ष 8 अगस्त से 14 अगस्त तक पर आयोजित है। संस्कृत सप्ताह में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं यथा विद्यालय तथा महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण ,गीत, श्लोक, निबंध लेखन आदि कार्यक्रम किए जाते हैं ?इसका मुख्य उद्देश्य संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार एवं संस्कृत के ज्ञान और उसके महत्व को जानना उसकी वैज्ञानिकता  समझना तथा व्यवहारिक भाषा बनाने का प्रयास करना है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news