दन्तेवाड़ा

डैम में गिरे आदिवासी युवक का अपोलो अस्पताल में इलाज
26-Aug-2022 9:46 PM
डैम में गिरे आदिवासी युवक का अपोलो अस्पताल में इलाज

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 26 अगस्त। नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर पढ़ापुर के टेलिंग डैम में बीते दिनों एक आदिवासी युवक भीमा मछली पकडऩे के दौरान  गिर गया था। जिसका अपोलो अस्पताल बचेली में सफल इलाज हुआ। अब वह बेहतर स्थिति में है।  

करीब 40 वर्ष का भीमा बचेली नगर के पुराना मार्केट का निवासी है, 14 अगस्त को तेज बारिश के बीच पढ़ापुर के टेलिंग डैम में मछली पकडऩे गया था। डैम में गिरने के बाद किसी अन्य व्यक्ति द्वारा देखे जाने पर अपोलो अस्पताल को सूचित किया, फिर एंबुलेंस द्वारा अपोलो अस्पताल में लाया गया।

अपोलो चिकित्सा प्रशासक डॉ. एसएम हक ने बताया कि जब उस व्यक्ति को लाएगा तो स्थिति उसकी बहुत नाजुक थी। बेहोश था, साथ ही नशे किया हुआ  था। जो व्यक्ति इसे लेकर लाया, उसने बताया कि भीमा पानी में गिरा हुआ था, भीमा के फेफड़ों मे पानी भर गया था। उसके बाद हमारे मेडिकल टीम ने उपचार किया। आज वो डिस्चार्ज की स्थिति में है, लेकिन कमजोरी होने के कारण उसे अभी अस्पताल में ही रखा गया है।

अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा बड़ी सूझबूझ से सफल इलाज किया गया। अब व्यक्ति खतरे से बाहर है वह बेहतर स्थिति में है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news