रायपुर

7वें वेतनमान की पांचवी किश्त पांच वर्ष से लंबित..
11-Sep-2022 6:14 PM
7वें वेतनमान की पांचवी किश्त पांच वर्ष से लंबित..

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 सितंबर। मंत्रालयीन कर्मचारी-अधिकारियों ने देय चिकित्सा भत्ता के विकल्प परिर्वतन की मांग की है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन को पत्र सौपकर जल्द आदेश जारी करने का आग्रह किया है। इसी तरह से सातवें वेतनमान के वेतन की एरियर्स की पांचवी किश्त के भुगतान की भी मांग उठाई है।

मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने सीएस जैन को गत दिवस तीन मांग पत्र सौंपा। इसमें कहा है। कि एरियर्स की पांचवी किश्त पांच वर्ष से लंबित है। अब तो नये वेतनमान के गठन की मांग उठ रही है। लेकिन जनवरी-मार्च 2017 की पांचवी किश्त अब तक नहीं दी गयी है। इसी तरह से राजपूत ने 13 अगस्त को सीएम बघेल के साथ हुई चर्चा के हवाले से मांग की है कि डीए की 6 प्रतिशत राशि का भुगतान,एरियर्स को जीपीएफ में जमा करने एचआर भुगतान का आदेश जारी किया जाएगा। एक अन्य ज्ञापन में राजपूत ने कहा कि राज्य के तृतीय-चतुर्थ वर्ग के कर्मियों को ओपीडी के रूप में कराए गए उपचार के एवज में 2018 से चिकित्सा प्रतिपूर्ति के स्थान पर चिकित्सा भत्ता 200 रूपए प्रतिमाह भुगतान के आदेश जारी किया गया था। हाल के दिनों में कोविड और विभागों में नयी नियुक्तियां,प्रमोशन हुए है। परिवर्तन की प्रतीक्षा कर रहे है। इसलिए विकल्प परिवर्तन का आदेश जारी करने जीएडी - वित्त को निर्देश करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news