रायपुर

सेवा पखवाड़े की रूपरेखा को लेकर बैठक में नाराज हुए विधायक
11-Sep-2022 6:15 PM
सेवा पखवाड़े की रूपरेखा को लेकर  बैठक में नाराज हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। प्रदेश भाजपा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी। 17 सितंबर को पीएम मोदी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा के लिए शनिवार शाम हुई ऑनलाइन बैठक में वरिष्ठ विधायकों ने गंभीर नाराजगी जताई।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक यह वर्चुअल बैठक, सेवा पखवाड़े के लिए राष्ट्रीय कार्यालय से आए कार्यक्रमों को लेकर सुझाव और कार्यक्रम तय करने हुई थी। प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने ले रहे। साव के साथ बैठे एक महामंत्री ने जब कार्यक्रमों की जानकारी सभी को मेल कर देने की बात कही तो एक वरिष्ठ विधायक ने मेल न मिलने परआपत्ति की। महामंत्री ने अपनी बात दोहराई तो, विधायक ने कहा कि उन्होंने आधी रात तक मेल चेक किया था। वहीं एक अन्य विधायक ने देर से सूचना मिलने पर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि जब देर से सूचना देने की रणनीति है तो बुलाया ही न जाए। इस विधायक ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के दौरान वरिष्ठ लोगों की अनदेखी पर भी नाराजगी जताई। कहा कि वरिष्ठ लोगों को अपमानित न करें। इस बैठक में सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी को कनेक्ट किया गया था। राष्ट्रीय कार्यालय 15 दिनों के लिए हर दिन के आयोजन का कार्यक्रम तय किया है। इनमें रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, सफाई अभियान स्वास्थ्य शिविर शामिल है।

शुक्रवार को कौन-कौन आया बूथवार जानकारी मांगी अरूण साव ने

प्रदेशाध्यक्ष साव ने रविवार सुबह भी जिलाध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को मिली सफलता पर जिलाध्यक्षों को बधाई दी। साव ने सभी जिलाध्यक्षों से, कार्यक्रम में आए बूथ अध्यक्ष सदस्य, शक्ति केन्द्रों के संयोजकों की पूरी सूची मांगी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news