रायपुर

एक साल में माना एयरपोर्ट से हर माह 4 सौ टन का बिजनेस
11-Sep-2022 6:25 PM
 एक साल में माना एयरपोर्ट से हर माह 4 सौ टन का बिजनेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 सितंबर। माना एयरपोर्ट में कार्गो हब की सुविधा की मांग यूं ही नहीं हो रही। इसके लिए दावेदारी भी काफी मजबूत है। पिछले एक वर्ष के दौरान हर माह चार सौ टन माल और सामान का लोड आया गया। वहीं यात्रियों की आना जाही हुई। जो सवाधिक है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री जैन ने अगस्त 21 से 22 तक के आंकड़े जारी किए हैं। इसके तहत उड़ानों की उड़ानों में भी रिकॉर्ड बना। अगस्त 21  में जहां 1312 उड़ानों में 1.21 लाख यात्री और 604 टन माल-सामान आए गए। इन बारह महीनों में दिसंबर 21 में 1871 उड़ानों में 1.93 लाख यात्री और 301 टन माल की लोडिंग अनलोडिंग हुई। मई 2022 में 1876 उड़ाने संचालित की गई। इनमें 1, 88915 यात्री और 472 टन कार्गो वेट रहा।

इन्हीं रिकॉर्ड उपलब्धियों की वजह से रायपुर एयरपोर्ट चुना गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट काउंसिल ने इसे पूर्वी क्षेत्र का पहला और दुनियाभर का 36वां श्रेष्ठ एयरपोर्ट चुना है। अप्रैल-जून 2022 की तिमाही में रायपुर यात्री, कोर्गो बिजनेस में 0.115 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news