दन्तेवाड़ा

कटेकल्याण कॉलेज का जायजा, छात्रों से जाना लक्ष्य
15-Sep-2022 9:42 PM
कटेकल्याण कॉलेज का जायजा, छात्रों से जाना लक्ष्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 15 सितंबर।
कलेक्टर विनीत नंदनवार और पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने कटेकल्याण विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक शाला बाजार पारा में संचालित हो रहे कॉलेज का बुधवार को जायजा लिया। कक्षा में पहुंच अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं से मिले और दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।

 इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा करते हुए पूछा कि आप लोग भविष्य में क्या बनना चाहते हो, इस पर बच्चों ने आर्मी, नर्स, कलेक्टर बनने की इच्छा जताई। बच्चों के जवाब सुन कलेक्टर और एसपी के चेहरे पर खुशी झलक उठी कि आज बच्चे अपनी रुचि अनुसार कार्यक्षेत्र का चयन कर आगे आ रहे हंै।

कलेक्टर नेे छात्रों को अंग्रेजी की पाठशाला के बारे में अवगत कराया और कहा कि अंग्रेजी की नि:शुल्क क्लास दी जा रही है। जिसमें सभी बच्चे जुडक़र सोमवार से शुक्रवार तक 3:30 से 4:40 तक ऑनलाइन क्लास कर सकते है। यह पाठशाला बच्चों को पढ़ाने के साथ उनका जीवन भी संवार रही है।

उन्होंने कहा कि कटेकल्याण में शीघ्र ही नया कॉलेज भवन की सुविधा मिलेगी। छात्र-छात्राओं को हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे शिक्षा के प्रति अंदरूनी क्षेत्रों के बच्चों का रुझान बढ़ेगा साथ ही आने वाले पीढ़ी को लाभ मिलेगा। उन्होंने उपस्थित बच्चों को कड़ी मेहनत व लगन से अध्ययन करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

श्री नंदनवार ने वर्तमान में प्राथमिक शाला बाजार पारा में संचालित हो रही कॉलेज में बच्चों को सुविधा देने हेतु 6 अतिरिक्त कक्ष बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  आकाश छिकारा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news