राजनांदगांव

पीडीएस के चावल में घोटाले का प्रयास, कारोबारी फरार, दुकान सील
21-Sep-2022 4:49 PM
पीडीएस के चावल में घोटाले का प्रयास, कारोबारी फरार, दुकान सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 21 सितंबर।
नगर के दाऊ चौरा में सरकारी पीडीएफ के चावल स्टाक की घोटाले की सूचना पर टीम व्यापारी के दुकान पर पहुंची, लेकिन व्यापारी को मौके से भागने के कारण अफसर दुकान में सील लगाकर वापस लौटे।
देर रात अधिकारियों को सूचना मिली कि दाऊ चौरा में थोक विक्रेता श्री नाकोड़ा ट्रेडर्स में सरकारी पीडीएस के चावल की तस्करी करने दुकान के सामने खड़े ट्रक में लोडिंग की तैयारी है। सूचना मिलते ही एसडीएम प्रकाश राजपूत, तहसीलदार प्रीतम साहू, खाद्य निरीक्षक विनोद सागर और टीआई निलेश पांडे अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी व्यापारी को मिल गई थी और वह दुकान में ताला जडक़र मौके से भाग निकला। वहीं लोडिंग अनलोडिंग के लिए दुकान के सामने खड़ा ट्रक भी गायब हो गया ।

पुलिस के साथ अधिकारी उनके निवास तुरकारी पारा तक पहुंचे लेकिन वह वहां भी नहीं मिला जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों के साथ पंचनामा तैयार किया गया ।कलेक्टर डॉक्टर जगदीश कुमार को पूरी घटना की जानकारी दी गई ।जिसके बाद उनके निर्देश पर व्यापारी की दुकान गोदाम में सील बंद की कार्रवाई कर टीम वापस लौटी।

खाद्य निरीक्षक विनोद सागर ने बताया कि सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर गए थे। दुकान संचालक दुकान बंद कर भाग गया था। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर दुकान गोदाम को सील किया गया है।
व्यापारी के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लगभग 55 हजार राशन कार्ड धारियों को 14 हजार क्विंटल मात्र चावल का वितरण किया जाता है। इसमें शक्कर और नमक को मिला दीया जाए तो आंकड़ा और बढ़ जाएगा। अलग-अलग कलर के राशन कार्ड धारी होने के कारण हितग्राही को अलग-अलग मात्रा में 120 सरकारी दुकानों से राशन का वितरण किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news