दन्तेवाड़ा

धीमी आवाज में होगा डीजे का उपयोग
25-Sep-2022 9:42 PM
धीमी आवाज में होगा डीजे का उपयोग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 सितंबर।
जिला संयुक्त कार्यालय के शंखिनी सभाकक्ष में अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व आयोजन के संबंध में जिले के सभी सांस्कृतिक / दुर्गा पूजा आयोजन समिति की बैठक ली गयी।जिसमे विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के संबंध में  नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये। आयोजन समिति के द्वारा स्थापित किये जाने वाले प्रतिमा / पंडाल मुख्य मार्ग पर नहीं रखा जाए जिससे की आवागमन बाधित न हो।

जिले में देवी पंडालों में  प्रतिमा एवं पंडाल की देख-रेख हेतु आयोजन समिति के पदाधिकारी निरन्तर 24 घंटा मौजूद रहें । भजन/कीर्तन रात्रि 10 बजे के बाद भी कर सकते हैं किन्तु रात्रि 10 बजे के बाद साउण्ड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जाएगा। नवरात्रि पर्व के दौरान किसी भी कार्यक्रम की स्थिति में रात्रि 10.00 बजे के बाद लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं किया जाएगा।

लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित किये गये समय अवधि में धीमी आवाज में किया जाए। भण्डारा के दौरान किसी प्रकार का कचरा सडक़ पर न फैलाया जाये। दुर्गा पूजा / काली पूजा मूर्ति विसर्जन हेतु 5 अक्टूबर को शाम 06.00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

दुर्गोत्सव समितियां के द्वारा एक समय में झांकी के रूप में निकालकर प्रतिमा का विसर्जन किया जाए एवं ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । साथ ही मूर्ति विसर्जन के दौरान अत्यधिक आवाज की क्षमता वाले पटाखों का उपयोग नहीं किया जाए।

 इस नवरात्रि पर्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम / गरबा जगराता आयोजन के दौरान एवं  05 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन की समयावधि में डी.जे.का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।बैठक में संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर,सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news