दन्तेवाड़ा

केबीसी में शामिल हुए बचेली के कैलाश
04-Oct-2022 10:14 PM
केबीसी में शामिल हुए बचेली के कैलाश

हॉटसीट में पहुंचने के लिए आगे भी करते रहेंगे प्रयास
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 4 अक्टूबर।
सफलता उन्हीं का हाथ पकड़ती है जो कभी प्रयत्न का दामन नहीं छोड़ते। इस बात को सही साबित किया बचेली के कैलाश कुमार ने। देश का सबसे लोकप्रिय टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे समय से होस्ट कर रहे हंै। जिसकी पापुलैरिटी फैंस के बीच जबरदस्त तरीके से है। इस साल 2022 में शो का 14 सीजन प्रसारित हो रहा है। इसी क्रम में 41वें एपीसोड में दिखें दंतेवाड़ा जिला के बचेली निवासी कैलाश कुमार।  इनका चयन सोनी लिव एप के प्ले अलांग के जरिये हुआ था।

कैलाश ने फास्टेस्ट फिंगर फस्र्ट के पहले राउंड में तीनों सवालों का सही जवाब दिया, लेकिन कुछ मिली सेकेंड से देरी होने से हॉट सीट में नहीं बैठ पाये।  एपिसोड के शुरूआत में अमिताभ बच्चन ने सभी दर्शकों से कैलाश का परिचय कराया।

कैलाश वर्तमान में एनएमडीसी किरंदुल परियेाजना के छनन संयंत्र में मैकेनिक कम ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। इस सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है। एनएमडीसी कर्मियों, अधिकारियों, मित्रों व नगरवासियों ने इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा कि पूरे जिला के लिए गौरव का विषय है।

कैलाश ने बताया कि वे पिछले 6 वर्षों से केबीसी में जाने के लिए प्रयास कर रहे हैं एवं प्ले अलांग हमेशा खेलते है। महानायक अमिताभ बच्चन से मिलने का सपना पूरा हुआ। उन्होंने बताया कि प्ले अलॉग खेलते हुए सभी प्रश्नों का सही जवाब देना रहता है व बोनस अंक भी लेना जरुरी है। उनका चयन होने के बाद केबीसी की टीम द्वारा आनलाईन ऑडिशन हुआ था, जिसके बाद वे फाइनल टॉप 10 में चुने गये थे। उन्होंने कहा कि रात 9 से 10.30 बजे का समय वे कहीं भी रहे प्ले अलॉग खेलना नहीं छोड़ते। आगे भी हॉटसीट में जाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।  

उनके पिता दुर्जन सिंह ने बताया कि मुझे मेरे पुत्र पर गर्व है, केबीसी में जाने की इच्छा बहुत तीव्र थी और लगातार मेहनत से इसने यह मुकाम हासिल किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news