खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जेवर सफाई के बहाने ठगी, थाने में शिकायत
12-Oct-2022 3:17 PM
जेवर सफाई के बहाने ठगी, थाने में शिकायत

गंडई, 12 अक्टूबर। आंखों के सामने जेवरात की सफाई कराने वाले एक दंपत्ति को एक ठग ने नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के मोहगांव में फेरीवाले ने तांबा, पीतल के बर्तन समेत सोना-चांदी को चमकाने का पावडर बिक्री करना बताया।  इस पर एक महिला ने 35 तोला चांदी का लच्छा साफ करने दिया और फेरी वाले ने चांदी चमकाने के बहाने 16 तोला चांदी को झाड़ लिया। उक्त मामले को लेकर मोहगांव थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहगांव के रहने वाले रमेश रजक (42 वर्ष) ने मोहगांव पुलिस को बताया कि दोपहर करीब 12 से एक बजे के मध्य घर में एक व्यक्ति आया और कहा कि मैं तांबा, पीतल के बर्तन चमका देता हूं। जिसका पावडर का प्रचार-प्रसार कर रहा है। साथ ही सोना-चांदी को भी चमकाने की बात  उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अजय शाह बिहार बताया। इस दौरान रमेश की पत्नी चांदी की एक जोड़ी लच्छा जिसे सात साल पहले खरीदा था, जो 35 तोला था, जिसे साफ करने उक्त व्यक्ति को दिया। साफ होने के बाद लच्छा का वजन कम लगा। इस पर पैलीमेंटा में हेमू सोनी के समक्ष लच्छा का वजन कराया तो उसका वजन 19.65 ग्राम ही बचा था। बाकी को उक्त व्यक्ति द्वारा साफ करने के बहाने धोखाधड़ी कर चांदी को झाड लिया था। जिससे शिकायतकर्ता को 10 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

इस मामले में मोहगांव थाना प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि जालसाजी करने वाले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। जल्द ही उक्त आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news