खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

मदिरा दुकानों के अहातों के प्रबंधन के लिए आवेदकों का चयन
15-May-2024 2:37 PM
 मदिरा दुकानों के अहातों के प्रबंधन के लिए आवेदकों का चयन

खैरागढ़, 15 मई। जिला आबकारी विभाग ने वर्ष 2024-25 के लिए जिले में स्थित मदिरा दुकानों से संबद्ध अहातों के प्रबंधन हेतु आवेदन पत्रों का चयन प्रक्रिया संपन्न कर ली है।  कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन एवम अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल तथा जिला आबकारी अधिकारी  डिगेश देवांगन के मार्गदर्शन में चयन प्रक्रिया का आयोजन 10 मई 2024 को  पारदर्शी ढंग से किया गया।  चयन प्रक्रिया में पात्र आवेदनों की निविदा दर (अधिकतम) के आधार पर आवेदको को चयनित किया गया।  कुल 7 आवेदक प्रथम स्थान पर चयनित किये गए। कम्पोजिट मदिरा दुकान मूढ़ीपार हेतु कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। देशी  एवं विदेशी मदिरा अहाता खैरागढ़ के लिए गुरूविंदर सिंह ढिल्लोन , देशी एवं विदेशी मदिरा अहाता छुईखदान के लिए नितीश कुमार, देशी मदिरा अहाता गण्डई के लिए दिनदयाल जायसवाल, विदेशी मदिरा अहाता गण्डई के लिए आकाश यादव और देशी मदिरा अहाता कम्पोजिट साल्हेवारा के लिए यमन कुमार वर्मा शामिल हैं।

चयनित आवेदकों को अब जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में निर्धारित जमा राशि जमा करनी होगी।  इस जमा राशि को जमा करने के पश्चात् ही सम्बंधित विभाग द्वारा उन्हें चयनित अहातों का संचालन करने के लिए लाइसेंस जारी किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news