खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बैंक को खाते में राशि अंतरित करने भेजा गया धनादेश
15-May-2024 2:35 PM
बैंक को खाते में राशि अंतरित करने भेजा गया धनादेश

खैरागढ़, 15 मई।  लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के दौरान जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित कुल 1776 अधिकारी -कर्मचारियों को 20,07,700 रूपये उनके बैंक खाते में अंतरण करने  धनादेश बैंक भेज दिया गया है।

380 पीठासीन अधिकारियों को 1200 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से 456000 रूपये, 1440 मतदान अधिकारी नं. 01, 02, 03 को प्रति व्यक्ति 900 रूपये की दर से 10,26,000 रूपये, रिजर्व में रहे 38 पीठासीन अधिकारियों को 1200 रूपये की दर से तथा 114 मतदान अधिकारी क्र. 01, 02, 03 को 900 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से 1,02,600 रूपये, 41 सेक्टर अधिकारियों को 7500 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से 3,07,500 रूपये, 27 माईक्रो ऑब्जर्वर को 1200 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से श्रेणी के अधिकारी जो एस.एस.टी., एफ.एस.टी., वी.एस.टी., व्यय लेखा कार्य में नियोजित रहे हैं उन्हें 1200 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से 9600 रूपये तथा तृतीय श्रेणी के बैंक खाते के माध्यम से भुगतान हेतु धनादेश जारी कर दिया गया है।

इसी तरह मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरण हेतु जिले के 380 बी.एल.ओ. को 750 रूपये की दर से 2,85,000 रूपये भुगतान किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news