खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

त्योहार के पहले बिजली लाइन की मरम्मत
16-Oct-2022 3:42 PM
त्योहार के पहले बिजली लाइन की मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
खैरागढ़, 16 अक्टूबर। बिजली विभाग द्वारा त्योहार को देखते हुए मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है। खैरागढ़ से छुई खदान गंडई सहित साले वारा और वनांचल के सभी फीडरो उप केंद्रों में मरम्मत और रखरखाव कार्य कराए जा रहे हैं। 12 अक्टूबर से शुरू हुआ मेंटेनेंस कार्य 23 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान संबंधित इलाकों में बिजली बंद रखी जाएगी।

खैरागढ़ के कॉलेज फीडर 16 को सिविल लाइन ,18 को शहर में मरम्मत होगी। बिजली पोल तार-तार ट्रांसफार्मरों में सुधार मरम्मत रखरखाव की कार्रवाई 12 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। खैरागढ़ शहर में 18 अक्टूबर को सिविल लाइन इलाके को छोड़ बाकी जगहों पर मरम्मत और रखरखाव सुधार कार्य किया जाएगा। शहर में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली लाइन पूरी तरह बंद रहेगी। 

15 अक्टूबर को खैरागढ़ शहर के कॉलेज फीडर में इंद्रलोक सिटी, बीटीआई ,अटल आवास, केंद्रीय विद्यालय सहित फीडर के ग्राम की लाइन बंद रहेंगे। रविवार 16 अक्टूबर को खैरागढ़ शहर के सिविल लाइन फीडर में आने वाले सिविल लाइन ,राज फैमिली, संगीत विश्वविद्यालय, पालीटेक्निक कालेज फीडर की लाइने सुधार के लिए बंद रखी जाएगी । 17 अक्टूबर को जालबांधा के पेटी पुराना फीडर, गंडई फीडर ,मंडला से अमलीपाड़ा, न्यू पाडादाह और बै हाटोला फिडर की लाइने बंद रहेगी। इसी तरह 12 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक यह मरम्मत अभियान बिजली विभाग द्वारा चलाया जाएगा। दीपावली त्यौहार में कहीं अंधेरा न हो इसलिए यह सुधार कार्य का जरूरी अभियान चलाया जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news