दन्तेवाड़ा

वन मितान जागृत शिविर, स्कूली बच्चों को दी कई जानकारी
20-Oct-2022 2:38 PM
वन मितान जागृत शिविर, स्कूली बच्चों को दी कई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 20 अक्टूबर।
दंतेवाड़ा जिले में बचेली वन परिक्षेत्र में वन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा वन मितान जागृत शिविर का आयोजन किया  गया, जिसमें कई स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के तहत बच्चों को वन प्राणियों के प्रति शिक्षित बनाना है, वहीं इस कार्यक्रम में अक्षय मिश्रा के द्वारा सांपों की प्रजाति के बारे में बताया गया। साथ ही यह भी बताया कि सपेरे किस तरह से सांपों को पकड़ कर उनके विष को निकालते हैं, जिसके कारण जल्द ही उनकी मौत हो जाती है।

बच्चों को यह भी समझाइश दी गई कि इन क्षेत्रों में दंतेवाड़ा बचेली मार्ग पर नरेली के समीप आसपास के राहगीरों व क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा बंदरों व जंगली जानवरों को मीठा व घरेलू भोजन को दिया जाता, जिससे आने वाले समय में उन जानवरों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी और वे जंगलों को छोडक़र शहरों के करीब आकर जाएंगे। इन छात्रों व वन विभाग के साथ संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम कर लोगों को समझाइश दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news