खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

रेल्वे में नौकरी लगाने वाला जालसाज भेजा गया जेल
21-Oct-2022 1:00 PM
रेल्वे में नौकरी लगाने वाला जालसाज भेजा गया जेल

किस्तों में दो लोगों से लिया था 6 लाख

गंडई, 21 अक्टूबर। रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

मिली जानकारी प्रार्थी नेमूराम शिवहरे 47 वर्ष निवासी जंगलपुर ने 7 अक्टूबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 01 से 13 फरवरी 2020 के मध्य जितेन्द्र लोधी ने प्रार्थी का लडक़ा रोशन वर्मा एवं भतीजा सोमेश कुमार का रेल्वे में नौकरी लगाने का झांसा देकर प्रार्थी व उसके भाई श्रवण शिवहरे से नगद 3-3 लाख रुपए कुल 6 लाख रुपए लिया था। बदले में रेल्वे से संबंधित फर्जी कागजात दिया था, किन्तु नौकरी नहीं लगा और न ही जितेन्द्र वर्मा ने नौकरी लगाने लिए गए 6 लाख रुपए को वापस न कर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छुईखदान में अपराध क्रमांक 262/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले के संबंध में केसीजी एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ एलसी मोहले को अवगत कराकर विवेचना के लिए मार्गदर्शन लिया गया। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विवेचना के लिए निर्देश देकर प्रकरण की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी द्वारा मामले की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों से पूछताछ कर दस्तावेज प्राप्त किया गया। तत्पश्चात आरोपी जितेन्द्र वर्मा की पता तलाश कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम कथन लिया गया। आरोपी द्वारा प्रार्थी एवं गवाह के लडक़े का रेल्वे में नौकरी लगाने का विश्वास देकर दोनों से किस्तों में नगदी 3-3 लाख रुपए कुल 06 लाख रुपए लेकर उन्हें रेल्वे का फर्जी रसीद एवं लेटर अपने लैपटाप से बनाकर देना एवं उस पर स्वयं द्वारा फर्जी सील मोहर बनवाकर उपयोग करना और नौकरी नहीं लगाकर प्राप्त रुपए का व्यक्तिगत उपयोग करना स्वीकार करने पर आरोपी से फर्जी दस्तावेज एवं सील मोहर जब्त किया गया। आरोपी द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर उपयोग करना एवं साक्ष्य नष्ट करना पाए जाने से विरूद्ध प्रकरण में धारा 467, 468, 471, 201 भादवि जोडक़र आरोपी जितेंद्र वर्मा पिता पुरानिक वर्मा उम्र 25 साल निवासी जंगलपुर थाना छुईखदान को 20 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र बंजारे थाना प्रभारी छुईखदान, उपनिरीक्षक सतीश पुरिया, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, आर. रवेन्द्र नेताम, आर. प्रमोद लाउत्रे, आर. चन्द्रविजय, आर. राकेश साहू, आर. सुशील साय पैंकरा, आर. विनोद पोर्ते, आर. उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news