खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

छुईपाली जन चौपाल शिविर, 38 आवेदनों का निराकरण
21-Oct-2022 5:01 PM
छुईपाली जन चौपाल शिविर, 38 आवेदनों का  निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरायपाली़,  21 अक्टूबर।
  छुईपाली में जनचौपाल शिविर का आयोजन किया गया, जहां मौके पर विभिन्न विभाग को मिले 43 आवेदनों में से 38 आवेदनों का निराकरण किया गया। 
 

छुईपाली स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत छुईपाली, बटकी, रूढ़ा, घुंचापाली, राफेल, पुटका, पैकिन, रिमजी, रक्शा तथा उनके आश्रित ग्राम के लोग शामिल हुऐ। शिविर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 43 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से राजस्व विभाग से 10 आवेदन मिले जिसमें से 5 आवेदनों को शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 5 आवेदन प्रक्रियाधीन है।

 पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 33 आवेदन प्राप्त हुये हैं । सभी आवेदनों का तत्काल शिविर में ही निराकरण किया गया।

 शिविर में राजस्व विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, शिक्षा विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के पेंशन शाखा, आवास शाखा, राशन कार्ड, साक्षर स्वच्छ भारत मिशन शाखा एन.आर.एल. एम. शाखा एवं मनरेंगा शाखा के समस्त प्रभारी शामिल थे । शिविर में धनेश्वर भास्कर अध्यक्ष, धर्मेन्द्र चौधरी उपाध्यक्ष एवं चंद्रा सिदार जनपद सदस्य, ममता ठाकुर तहसीलदार, रामलखन चौंहान नायब तहसीलदार, आर.एस.चंद्रवंशी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गुरुदत्त यदु उद्यानिकी विभाग, प्रकाश मांझी विकास खंड शिक्षा अधिकारी,चौंहान कृषि विभाग, ए.एस.सिदार अनुविभागीय अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, संजय कुमार साहू खण्ड स्तर अन्वेषक, जयलाल भोई समाज शिक्षा संगठक, पुष्कर साहू तकनीकी सहायक प्रधान मंत्री आवास ग्रामीण, कृष्णा दीवान, एन.आर.एल. एम शाखा उपस्थित थे ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news