खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज
27-Oct-2022 2:18 PM
दो पक्षों में मारपीट, केस दर्ज

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 27 अक्टूबर।
गंडई टिकरीपारा के दो परिवार  ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज करते मारपीट का आरोप लगाते एक-दूसरे के खिलाफ मामला पुलिस में दर्ज करवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई के वार्ड नं. 13 के रहने वाले दिलीप देवांगन ने राकेश देवांगन और उसके परिवार पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ गंडई थाना में मामला दर्ज किया गया है।

प्रार्थी दिलीप देवांगन ने आवेदन में बताया कि  वह वार्ड नं. 13 टिकरीपारा का निवासी है और पानी का व्यवसाय करता है। पिता घासीराम देवांगन ने बताया कि घर के सामने गौरी-गौरा कार्यक्रम देख रहा था, इसी बीच हिम्मत देवांगन ने मुझे जबरन धक्का मार दिया, इस पर हिम्मत से पूछा कि बुजुर्ग को क्यों धक्का दे दिए हो, तभी हिम्मत का भाई गणेश और राकेश आया और हिम्मत से क्यों विवाद कर रहे हो कहकर मुझे गाली दी। राकेश अपने घर के सामने से ईंटा उठाकर मेरे सिर में मारा। जिससे मेरे दाहिने सिर में चोट लगकर खून निकला। बड़े भाई शिव देवांगन को भी राकेश ने ईंट से मारा। मेरे भाई के सिर के पीछे चोंट लगा और खून निकला है।

इसी तरह राकेश देवांगन ने अपने आवेदन में बताया कि वह वार्ड नं. 13 टिकरीपारा गंडई का रहने वाला है। वह मिस्त्री का काम करता है। गुटखा पाने पंचम दुकान गया था। दुकान बंद था तो वापस घर आ रहा था तो घासीराम देवांगन ने पूर्व की जमीन विवाद की बात को लेकर गाली देने लगा। उसी समय दिलीप देवांगन एवं शिव देवांगन गाली देने लगा और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मेरे घर के सामने पड़े ईंट उठाकर मेरे बांये भुजा तथा बांये पैर में मारा। उसी समय मेरा मंझला भाई हिम्मत एवं छोटा भाई गणेश बीच-बचाव करने आए तो गणेश को दिलीप ने हाथ-मुक्का से मारपीट की। इसके बाद मुझे छोडक़र हिम्मत को भी शिव देवांगन ने ईंट फेंंककर मारा। जिससे मेरे भाई हिम्मत के सिर में चोंट लगा। दोनों ही मामलों पर गंडई थाना में धारा 294, 323, 34, 506 दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news