खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कुश्ती स्पर्धा, क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड-सिल्वर मेडल
27-Oct-2022 2:39 PM
कुश्ती स्पर्धा, क्षेत्र के खिलाडिय़ों ने जीता गोल्ड-सिल्वर मेडल

गंडई, 27 अक्टूबर।  रायपुर में राज्य स्तरीय कुश्ती ग्रेपलिंग कुश्ती क्रेडेट एवं जूनियर का आयोजन किया गया था। जिसमें केसीजी जिले से भी खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इसमें बालाजी साइंस एंड आर्ट क्लास के ठंडार और पैलीमेटा के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।  इसका संचालन मोरध्वज वर्मा ठंडार द्वारा किया जाता है। कोच मोरध्वज वर्मा ने बताया कि राज्य स्तर में पैलीमेटा तथा ठंडार के खिलाडिय़ों ने केसीजी जिला से भाग लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपना नाम राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में जाने के लिए करवा लिया है।

प्रतियोगिता में ठंडार से इंद्राणी जंघेल ने गोल्ड मेडल और शुभम जंघेल ने डबल गोल्ड मेडल जीता है। इसी तरह पैलीमेटा से रिंकू साहू ने गोल्ड मेडल एवं अहिल्या जंघेल ने सिल्वर मैडल, ललिता पाल ने गोल्ड मेडल, रूखमणी धुर्वे ने गोल्ड मेडल, रानी यादव सिल्वर मेडल तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन कर ओवर ऑल छत्तीसगढ़ में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले को द्वितीय स्थान दिलाया है। केसीजी जिला का नाम एवं गांव का नाम रोशन करने पर ठंडारवासियों व पैलीमेटावासियों ने बधाई दी। सभी खिलाडिय़ों का चयन राष्ट्रीय स्तर में होने से दीपावली के साथ दोगुनी खुशी का माहौल बन गया।  कोच मोरध्वज वर्मा ने बताया कि यह सभी खिलाड़ी अगले महीने राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने अयोध्या उत्तर प्रदेश जाएंगे और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। गंडई कॉलेज की क्रीड़ा अधिकारी अनिता पौषारय का विशेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news