खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

धान खरीदी, ज्यादातर उपार्जन केंद्रों में नहीं आए धान
02-Nov-2022 3:17 PM
धान खरीदी, ज्यादातर उपार्जन केंद्रों में नहीं आए धान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 2 नवंबर।
गंडई क्षेत्र के सभी सेवा सहकारी समितियों में जनप्रतिनिधियों ने पूजा-अर्चना कर धान खरीदी का औपचारिक उद्घाटन किया। ज्ञात हो कि समिति प्रबंधक हड़ताल पर हैं और कम्प्यूटर आपरेटर व नोडल अधिकारी खरीदी का प्रभार लेने से मना कर रहे हैं। ऐसे में बिना किसी तैयारी के ही खरीदी की औपचारिक उद्घाटन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शासन ने भले ही एक नवंबर को धान खरीदी की शुरूआत छत्तीसगढ़ गठन के दिन यानी राज्योत्सव के दिन किया, लेकिन जिले में प्रबंधकों के हड़ताल में रहने और ऑपरेटरों द्वारा प्रभार लेने से इंकार करने की वजह से धान खरीदी का पहला दिन शून्य रहा। हालांकि सभी समितियों में धान खरीदी की शुरूआत की गई, लेकिन प्रबंधकों के हड़ताल की वजह से समितियों में अव्यवस्था का आलम बना हुआ है।

गौरतलब है कि छुईखदान ब्लॉक में 21 धान खरीदी केंद्र है। इसी तरह जिलेभर में 42 धान खरीदी केंद्र है। इन सभी समितियों में धान खरीदी का पहला दिन शून्य रहा है। प्रबंधकों ने सूखत और कमीशन बढ़ाने की मांगों को लेकर धान खरीदी से दूरी बना ली है। जिसके चलते कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रभार दिया गया था, लेकिन आपरेटरों ने भी प्रभार लेने से मना कर दिया।  वहीं जानकारी मिल रही है कि नोडल को प्रभार लेने आदेश किया गया था, उनके द्वारा भी प्रभार लेने से मना किया जा रहा है। इस वजह से धान खरीदी प्रभावित हो रहा है।

इस संबंध में आपरेटर संघ के उपाध्यक्ष त्रिभुवन वैष्णव ने बताया कि धान खरीदी कार्य से हमें कोई परेशानी नहीं है। हम लोग एक प्रभार में रहते हुए एक और पद को सम्हाल पाने में असमर्थ हो रहे हैं।  जिसकी वजह से प्रभारी पद से इंकार किया गया है। नोडल को प्रभार दिया गया है, यदि ग्राम नोडल कल सोसायटी आते  है तो हमारे द्वारा धान खरीदी किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news