राजनांदगांव

अज्ञात कॉल ने क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर की ठगी
04-Nov-2022 2:51 PM
अज्ञात कॉल ने क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने के नाम पर की ठगी

तत्काल सूचना के बाद सायबर टीम ने वापस दिलाई राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 3 नवंबर।
बूढ़ानभाट निवासी एक व्यक्ति के पास मोबाइल पर काल आया कि एसबीआई के क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना और आवेदक के खाते से 88 हजार रुपए का फ्रॉड करते उसके खाते से ट्रांजेक्शन कर लिया गया। जिसकी ऑनलाइन शिकायत आवेदक द्वारा किया गया। जिला एसपी के मार्गदर्शन में मामले को सुलझया गया और आवेदक के खाते में 88 हजार वापस दिलवाया गया, जिस पर आवेदक ने एसपी का धन्याद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार आवेदक अमित शर्मा निवासी बूढ़ानभाट छुईखदान ने 18 अक्टूबर को सायबर पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत किया था कि आवेदक के मोबाइल नंबर में कॉल आया कि एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाना है, कहकर और प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से 88 हजार रुपए ट्रांजेक्शन कर ठगी किया गया है।

उक्त  शिकायत की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा को दिया गया, जिस पर एसपी अंकिता शर्मा  द्वारा अविलंब संज्ञान में लेते सायबर टीम को निर्देश देते मामले की स्वयं मॉनिटरिंग करते प्रार्थी के बैंक खाता से आहरण रुपए की डिटेल निकाला गया। संबंधित बैंक एवं मर्चेंट से लीगल संपर्क कर प्रार्थी के खाता से निकले 88000 रुपए को होल्ड कराकर प्राथी अमित शर्मा के खाता में वापस कराया गया। ठगी का रुपया वापस मिलने से प्रार्थी ने जिला केसीजी पुलिस की सराहना करते एसपी को धन्यवाद दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news