राजनांदगांव

लचर सफाई व्यवस्था पर ठेकेदार को नोटिस
04-Nov-2022 3:08 PM
लचर सफाई व्यवस्था पर ठेकेदार को नोटिस

वार्ड प्रभारी को भी लापरवाही पर कारण बताओ सूचना जारी

राजनांदगांव, 4 नवंबर।  नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने शहर के ठेका वार्ड, वार्ड नं. 19 में सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संतोषप्रद सफाई नहीं होने एवं लोगों द्वारा सफाई की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते सफाई ठेकेदार अध्यक्ष सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह को अनुबंध शर्तों के अनुरूप कार्य न करने तथा संबंधित वार्ड की सफाई में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। साथ ही वार्ड नं. 18 व 19 के वार्ड प्रभारी भूषण चौबे को भी अपने कार्य में लापरवाही पर कारण बताओ सूचना जारी किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि ठेका वार्ड, वार्ड नं. 19 मेें गुरुवार को सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वार्ड में सफाई कार्य संतोषप्रद नहीं पाया गया तथा नालियों एवं सडक़ों में सफाई नहीं पाई गई एवं कार्यरत कर्मचारियों की उपस्थिति में भी अनियमितता पाई गई।  ठीक से सफाई नहीं होने की वार्डवासियों द्वारा भी शिकायत की गयी, जो कि निविदा शर्त के नियम के विपरीत है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि लचर सफाई व्यवस्था पर सफाई ठेेकेदार सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को नोटिस जारी किया गया है एवं नोटिस में कहा गया है कि नियम शर्त के अनुरूप कर्मचारी रखकर सफाई कार्य करावें। नाली चोक व सफाई संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करें तथा सप्ताह में दो बार कीटनाशक, दुर्गंधनाशक दवाईयों का छिडक़ाव अनिवार्य रूप से कराया जाना सुनिश्चित करें। इस संबंध में 24 घंटे के भीतर अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करें। जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर संबंधित ठेकेदार के चलित देयक से 25 प्रतिशत राशि कटौती की जाएगी। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।

इसी कड़ी में आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने वार्ड नं. 18 व 19 के वार्ड प्रभारी भूषण चौबे को भी नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा कि आप अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे है, आपके अधिनस्थ वार्ड में पिछले एवं वर्तमान माह में कुछ कर्मचारी अनुपस्थित थे, कार्यरत कर्मचारियों ने स्वयं स्वीकार किया है, किन्तु उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित कर्मचारी की उपस्थिति दर्ज की गयी है, जो घोर लापरवाही एवं आर्थिक अनियमितता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने भूषण चौबे को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा है कि जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर कार्य से पृथक करने की कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news