सक्ति

कलेक्टर ने एमएमयू का निरीक्षण
06-Nov-2022 8:43 PM
कलेक्टर ने एमएमयू का  निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 6 नवंबर। जिला कार्यालय कलेक्टर परिसर जेठा में जिला कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने मेडिकल टीम तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरज राठौर, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी  की बैठक ली। वहीं मेडिकल मोबाइल यूनिट का निरीक्षण किया

 बैठक में मुख्यमंत्री शहरी  स्वास्थ्य योजना अंतर्गत शहर के बस्तियों में मेडिकल मोबाइल टीम की मदद से स्वास्थ शिविर का आयोजन को उत्कृष्ट बनाने के निर्देश दिए।

बैठक में  कलेक्टर ने शहरी स्वास्थ्य योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों का स्वास्थ्य जांच मुफ्त दवा वितरण तथा लेब जांच करने के निर्देश भी दिए तथा शहरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मेडिकल मोबाइल टीम में डेंगू ,टाइफाइड, ब्लड ग्रुपिंग, ट्यूबरक्लोसिस की जांच, फाइलेरिया की जांच, नेत्र की जांच करने के लिए निर्देश मेडिकल मोबाइल टीम में पर्याप्त मात्रा में दवाओं का संधारण तथा लेब मटेरियल के संधारण करने के लिए दिए निर्देश।

कलेक्टर  नूपुर राशि पन्ना ने  मेडिकल मोबाइल टीम वाहन एमएमयू का बारीकी से निरीक्षण किया एवं सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त करने की बातें कही इस संबंध में बताया गया कि शहरी स्वास्थ्य योजना अंतर्गत जिले में शहरी  क्षेत्रों में मुफ्त इलाज हेतु मेडिकल मोबाइल टीम कार्यरत है, जिस टीम में एक चिकित्सक, एक नर्स, एक फार्मासिस्ट, एक लैब टेक्नीशियन तथा एक ड्राइवर कम मेडिकल असिस्टेंट की टीम रहती है। यह टीम मेडिकल मोबाइल वाहन के माध्यम से शहरी क्षेत्र में जाकर लोगों का मुफ्त इलाज करती हैं जिसमें 170 प्रकार की दवा वितरण, 41 प्रकार की रक्त जांच की सुविधा उपलब्ध है।

मेडिकल मोबाइल यूनिट टीम सक्ति के द्वारा अक्टूबर महीने में कुल 24 स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2977 मरीजों का जांच किया गया प्रतिदिन की औसत ओपीडी 124 थी कुल 1013 लोगों का लैब जांच किया गया तथा 2918 हितग्राहियों को दवा वितरण किया गया।

अक्टूबर के महीने में सक्ती में मुख्य मंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना  अंतर्गत कुल मेडिकल मोबाइल टीम ने कुल 1059 नए हाइपरटेंशन तथा 176 डायबिटीज के मरीजों की खोज  की है और इनका सतत उपचार  चल रहा है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news