सक्ति

सी मार्ट शोरूम का निरीक्षण, एसडीएम ने हस्त निर्मित सामान खरीदा
09-Dec-2022 7:02 PM
  सी मार्ट शोरूम का निरीक्षण, एसडीएम ने हस्त निर्मित सामान खरीदा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सक्ती, 9 दिसंबर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने अत्याधुनिक शोरूम सी मार्ट जिसका शुभारंभ 30 नवंबर को क्षेत्रीय विधायक एवं विधान सभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने किया था। इसी अत्याधुनिक सी मार्ट का निरीक्षण करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेना जमील पहुंची।

 निरीक्षण के दौरान एसडीएम रेना जमील ने उपस्थित समूह के महिलाओं को कहा कि सी-मार्ट योजना अंतर्गत हस्तनिर्मित सामानों की बिक्री के लिए सक्ती अंचल के नागरिकों का सहयोग प्राप्त हो रहा है उन्होंने कहा कि यहां उच्च गुणवत्ता वाले सामानों एवं कलाकृति से संबंधित सामानो में और अत्यधिक सुंदरता एवं सफाई हो ऐसे सामानों का यहां संग्रह करें उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा सी-मार्ट अत्याधुनिक शोरूम का शुभारंभ सक्ती जिले में किया गया है इसे आप सभी प्रोत्साहित करें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने इस दौरान वहां हस्त निर्मित सामानों की खरीदी भी की वहीं उपस्थित सी-मार्ट संचालक सदस्य महिला समूह के द्वारा एसडीएम रेना जमील से आग्रह किया कि वह हमेशा यहां आकर उन्हें प्रोत्साहित करते रहे।

इस दौरान उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती जागेंद्र साहू, एडीओ अन्नपूर्णा कसेर, एडीओ लीलम्बरी  बरेठ,  स्व सहायता समूह के कैडर के कंचन, किरण पटेल, श्रुति, सरस्वती राठौर उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा सी मार्ट योजना अंतर्गत विभिन्न उद्यमियों के उत्पादों को एक ही छत के नीचे विक्रय की व्यवस्था सुनिश्चित किया है जिसमें महिला स्व- सहायता समूह शिल्पकारों बुनकरों कुंभकारों अथवा अन्य पारंपरिक एवं कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय किया जाएगा जिससे इन कारीगरों को अपने उत्पादन को विक्रय करने में आसानी होगी एवं इससे उन्हें लाभ प्राप्त होगा इसी उद्देश्य को लेकर कारीगरों के उत्पादन की बिक्री करने के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालय में इसकी स्थापना की जा रही है।

सी मार्ट योजना के मुख्य उद्देश्य

सी मार्ट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था में तेजी से विकास एवं गांव में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोडऩे की एक नई पहल है। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की योजनाओं के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह शिल्पकारो बुनकरों कुंभकारो अथवा अन्य पारंपरिक कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों का समुचित मूल्य सुनिश्चित करने इनकी व्यवसायिक ढंग से मार्केटिंग के लिए शहर में आधुनिक शोरूम की तरह सी मार्ट स्थापित करने की योजना बनाई गई है इसमें एक ही छत के नीचे उद्यमियों के उत्पादों के विक्रय की व्यवस्था की गई है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news