खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

झाडिय़ों में मिली अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी
07-Nov-2022 3:49 PM
झाडिय़ों में मिली अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 7 नवंबर।
मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम नर्मदा-जीराटोला मेन रोड पंडरी पखना पहाड़ी मुख्यालय के पास सडक़ से 20 मीटर अंदर झाडिय़ों के पीछे अज्ञात पुरूष की अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई से महज 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत जीराटोला में एक अधजली लाश मिली है। लाश के गले और पेट में चाकू के निशान भ्ी मिले हैं, वहीं चेहरा बुरी तरह जल चुका है। शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया, जो जांच में जुटी हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा से साल्हेवारा पहुंच मार्ग से जीराटोला पहुंच मार्ग में 20 मीटर अंदर एक अधजली लाश मिली है। इसकी खबर मोहगांव थाना को दी गई। मोहगांव थाना से टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू किया।

बताया जा रहा है कि शव का चेहरा बुरी तरह से जल चुका है, इस वजह से उसकी शिनाख्ती नहीं पाई है।  सूत्रों का कहना है कि मृतक के गले को चाकू से रेता गया है और पेट व अन्य जगहों पर भी निशान मिले हैं।
जांच के दौरान डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया, तो डॉग सूंघते हुए कुंए की तरफ गया। बताया गया कि कुंए में गोताखोर को उतारकर जांच करवाया गया। कुंए में भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं घटनास्थल पर एसडीओपी, मोहगांव थाना प्रभारी सतीश पुरिया एवं डॉक्टर की टीम मौजूद थी। देर शाम को लाश को फॉरेसिंक लैब राजनांदगांव भेज दिया गया। सूत्रों का कहना है कि ग्राम जीराटोला में हत्या की यह तीसरी घटना है।

एसडीओपी प्रशांत ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिनाख्ती नहीं हो पा रही है। प्रयास किया जा रहा है। मृतक व्यक्ति की उम्र संभवत: 30 वर्ष का होगा और हाईट 5 फीट से ज्यादा है। हाथ मे मौली धागा बंधा हुआ है। बारीकी से हर पहलू पर जांच किया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news