खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

जालसाजों ने ज्वेलर्स से ठगे 20 हजार
07-Nov-2022 4:46 PM
जालसाजों ने ज्वेलर्स से ठगे 20 हजार

गंडई, 7 नवंबर। गंडई क्षेत्र के दो ज्वेलर्स दुकान में ज्वेलरी की आधी कीमत देकर जालसाजी करने वालों के खिलाफ दुकान संचालकों ने थाना में मामला दर्ज कराया है। जालसाजों ने दुकान संचालकों से करीब 20 हजार रुपए की ठगी की है।
मिली जानकारी के अनुसार गंडई के सराफा व्यवसायी रितेश अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाते बताया कि उसके सोने-चांदी की दुकान में एक महिला, एक बुजुर्ग महिला एवं एक युवक ने जालसाजी किया है। ऐसे ही मदन सोनी के दुकान में भी जालसाजी किया है। अग्रवाल ने बताया कि अपना गलत परिचय बताकर दोनों दुकान से करीब 23500 रुपए का उधारी किए हैं। जालसाजी का पता चलते ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पीडि़त रितेश अग्रवाल ने बताया कि वह वार्ड नं. 6 गंडई का निवासी है और उसकी वार्ड नं. 12 गंडई में रितेश ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। 6 नवंबर को करीब 2 बजे दुकान में दो औरत और एक व्यक्ति जेवर खरीदी के नाम मेरे और साथी व्यापारी मदन सोनी लक्ष्मी ज्वेलर्स के साथ ठगी किया।

उन्होंने बताया कि मेरे दुकान में दो महिला और एक पुरूष जेवर खरीदने पहुंचा था, जो कि अपना नाम रितु साहू भैंसबोड बताई। जिसने मेरे दुकान से एक जोड़ी बाली सोने का लिया। उसकी कीमत 15700 रुपए था। पैसे देने के समय जवान महिला ने अपने को भैंसबोड में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होना बताते भैंसबोड के प्रमुख लोगों का नाम बताई और कहा कि अभी 5 हजार रुपए जमा करूंगी और 10700 रुपए एक माह के अंदर जमा करूंगी, हमारा लक्ष्मी ज्वेलर्स में लेनदेन चलता है, जो आज बंद है। इस पर बिक्री का रसीद काटकर सामान दे दिया। कुछ देर बाद लक्ष्मी ज्वेलर्स के संचालक मदन सोनी को फोन लगाकर पूछा कि आज दुकान बंद क्यों है तो उसने बताया कि दुकान चालू है।

शंका होने पर मदन सोनी को महिला का फोटो वाट्सअप में भेजा तो मदन ने बताया कि महिला एक लडक़े के साथ उसकी दुकान में आया था और एक जोड़ी झुमका सोने का एवं दो जोड़ी बिछिया खरीदी किया और उनका शिवकुमार के नाम से बिल काटा है। उन लोगों ने उसके भी दुकान पर  12850 रुपए उधारी किया है।

और आरोपी वहां से भाग निकला।
प्रार्थिया अन्य ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों को तत्काल अस्पताल लेकर गई। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 294, 506 बी, 323, 307 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान चौकी कोतबा पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी आनंद मांझी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लकड़ी-डंडा को जब्त किया गया। आरोपी आनंद मांझी (23) कोकियाखार चौकी कोतबा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उसे 3 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news