खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

कर्मचारियों को काम पर लौटते ही किसानों के धान खरीदी में आई तेजी
08-Nov-2022 3:55 PM
कर्मचारियों को काम पर लौटते ही किसानों के धान खरीदी में आई तेजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 8 नवंबर।
खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में 172 किसानों ने समर्थन मूल्य पर धान बेचा। सोमवार से समिति प्रबंधकों के खरीदी केंद्र में वापस लौटने का भी असर दिखाई दिया ।वारदाना व्यवस्था से टोकन काटने का काम सहित अन्य कामों में तेजी आई है। अब तक किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए टोकन लेने में भी दिलचस्पी नहीं दिखाई दे रही थी ।लेकिन मौसम खुलने से अब कटाई में भी तेजी देखने  को मिल रही है, जिनके चलते अब टोकन लेने के लिए आने वाले किसानों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुआ है ।इधर किसानों को खेती के लिए दिए गए ऋण की वसूली भी शुरू हो गई है । धान बेचने आए किसानों से ऋण की वसूली भी की जा रही है। इसलिए खैरागढ़ छुईखदान गंडई में 41:64  हजार की वसूली हुई है। हालांकि धान का परिवहन शुरू अभी नहीं हो पाया है। समितियों में धान खरीदी के पहले ही बारदाना सहित अन्य व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा चुका है। समिति कर्मचारियों की खरीदी कार्य से अलग होने के चलते समितियों में सभी कार्य रुक गए थे ।जिला प्रशासन से आश्वासन के बाद खरीदी में लौटे समिति कर्मचारियों ने पूरी व्यवस्था बना ली है।

सोमवार को खरीदी शुरू होने से किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। सोमवार को समितियों ने व्यवस्था बनाने के बाद सहकारी बैंक खैरागढ़ के तहत आने वाले अमलीपारा समिति में 14 किसान अपना धान लेकर पहुंचे ।इसी तरह गाडाडीह समिति में टोकन जारी होने के बाद 4 किसान और बढई टोला समिति में 20 किसानों का धान पहुंचा ।अन्य समितियों में भी किसानों को व्यवस्थित तरीके से टोकन जारी किए गए हैं ।अब  समिति में धान की बंपर आवक शुरू हो जाएगी ।इसके लिए बैंक प्रबंधक ने समिति स्तर पर व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। मकसूदन साहू पर्यवेक्षक जिला सहकारी बैंक खैरागढ़ ने बताया कि सभी समितियों में किसानों को दिवसवार टोकन जारी किया जा रहा है। इससे किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news