खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

संभागायुक्त कावरे ने नए जिले के कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर गिरी गाज
09-Nov-2022 3:25 PM
संभागायुक्त कावरे ने नए जिले के कार्यालयों का किया निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर गिरी गाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 9 नवंबर।
नए जिले के पहले निरीक्षण में जिला मुख्यालय खैरागढ़ पहुंचे कर संभागायुक्त महादेव कावरे ने केसीजी जिले के कार्यालयों का निरीक्षण किया। कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत में संलग्न कर्मचारी 1 माह से अनुपस्थित रहने की शिकायत पर जनपद पंचायत के पंचायत सचिव बलदेव कवर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण के दौरान महादेव कावरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में 8 कर्मचारी, जनपद पंचायत कार्यालय में 11कर्मचारियों तथा तहसील कार्यालय में एक कर्मचारी को अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस थमा कर जवाब मांगा गया है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी दफ्तरों में पदस्थ कर्मचारियों में हडक़ंप की स्थिति बनी हुई है।

ब्लॉक के प्राथमिक शाला रेंगाकठेरा के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त महादेव कावरे ने बच्चों को अध्यापन कराया । उससे सवाल पूछे इस दौरान कक्षा तीसरी की छात्रा मानसी गुप्ता द्वारा सही जवाब दिए जाने पर उसे पुरस्कृत किए। शौचालय की व्यवस्था नहीं पाए जाने पर फटकार लगाते हुए तत्काल व्यवस्था बनाने को कहा। रेंगा कठेरा के निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त महादेव कावरे ने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 के निरीक्षण के दौरान विभाग द्वारा निर्धारित मेनू का पालन नहीं किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए महिला बाल विकास अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस भेज जवाब मांगा।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए । इस दौरान कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर, एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news