खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

लोन दिलाने के नाम पर 4 से ठगी, जुर्म दर्ज
10-Nov-2022 3:36 PM
लोन दिलाने के नाम पर  4 से ठगी, जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 10 नवंबर।
आधार होम लोन दिलाने के नाम पर एक युवक ने दो गांव के 4 लोगों से 2 लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है।
पुलिस के जानकारी गंडई और गोकना गांव के रहने वाले 4 ग्रामीणों से एक आरोपी ने आधार होम लोन दिलाने के लिए विभिन्न कार्यों में लगने वाले रकम का हवाला देकर 2 लाख 17 हजार रुपए 3 माह पहले ठग लिया। चारो ग्रामीणों को तीन माह बीत जाने के बाद भी न उनके द्वारा दिए गए रकम मिला न ही लोन। अंतत: चारों ने मिलकर गंडई थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाया है। इस पर धारा 420 का केस दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार आवेदक शत्रुहनदास मारकंडे 43 साल निवासी वार्ड क्र. 14 गंडई ने बताया कि सुनील यादव पेंड्री तहसील धमधा दुर्ग द्वारा मुझसे मकान निर्माण होम लोन 20 लाख रुपए, आधार फाईनेंस के नाम से लोन दिलाने के लिए ऑनलाईन फोन-पे पेटीएम लोकसेवा केन्द्र के माध्यम से 40 हजार रुपए एवं स्वयं नगद 50 हजार कुल 90 हजार रुपए 3 माह पूर्व लोन दिलाने के पर लिया था।

इसी तरह केदार निषाद ग्राम गोकना से होम लोन दिलाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से 20 हजार एवं नगद 40 हजार कुल 60 हजार रुपए लिया था। वहीं युगल किशोर ताम्रकार गंडई से 8 लाख रुपए होम लोन दिलाने के नाम पर ऑनलाइन से 30 हजार एवं नगद 20 हजार कुल 50 हजार रुपए लिया था। इसके साथ ही देवेन्द्र साहू गंडई से 25 लाख रुपए होम लोन दिलाने के नाम पर नगद 17 हजार लिया था। इस तरह सुनील यादव द्वारा सभी लोगों से आधार लोन दिलाने के नाम पर कुल 2 लाख 17 हजार रुपए का धोखाधड़ी किया गया है।

बताया गया कि आज दिनांक तक उक्त लोगों को किसी प्रकार का लोन नहीं दिलाया गया तथा रकम मांगने पर उक्त रकम वापस नहीं किया। उक्त मामले पर गंडई थाना में धारा 420 का केस दर्ज कर मामले पर विवेचना किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news