राजनांदगांव

शराब तस्करी व कोचिया पर कार्रवाई
11-Nov-2022 12:07 PM
शराब तस्करी व कोचिया पर कार्रवाई

दो आरोपियों को भेजा गया जेल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
अवैध शराब विक्रय पर डोंगरगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। आबकारी एक्ट के 2 प्रकरण एवं 2 आरोपियों पर कार्रवाई कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तारी आरोपी से अवैध शराब परिवहन करते एक नग मोटर साइकिल भी जब्त की है। आरोपियों से देशी शराब 121 पौवा एवं अंग्रेजी शराब 16 पौवा वाहन सहित 51280 रुपए जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी प्रफुल्ल ठाकुर एवं एएसपी लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के निर्देश पर अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 10 नवंबर को डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक  सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार को मुखबीर से सूचना  मिली कि करवला चौक एवं बेलगांव के रास्ते परिवहन व बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर डोंगरगढ़ थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना स्टॉफ की टीम गठित कर मौके के लिए रवाना हुए। सूचना पर आरोपी चिक्कू सिंह राजपूत निवासी नारायणगढ़ पुलिस चौकी चिचोला द्वारा अवैध रूप से मोटर साइकिल में भरकर बेलगांव के रास्ते से आ रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 4 बोतल व्हीस्की अंग्रेजी शराब एवं 25 पौवा देशी शराब कीमती 3600 एवं वाहन की कीमत  40 हजार रुपए जुमला 43600 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई।

इसी तरह संजय सिंह 36 वर्ष निवासी टिकरापारा डोंगरगढ़ को करबला चौक डोंगरगढ़ के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा था, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से 96 पौवा देशी मंदिरा प्लेन शराब  कीमती 7680 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध आकारी एक्ट की कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर उप जेल डोंगरगढ़ भेजा गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news