राजनांदगांव

सडक़ हादसे में घायल छात्रा की मौत
11-Nov-2022 12:43 PM
सडक़ हादसे में घायल छात्रा की मौत

मेला देखकर लौटने के दौरान बाइक चालक ने मारी थी ठोकर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
सडक़ हादसे में घायल छात्रा की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। बताया गया कि ग्राम कल्लूबंजारी एवं हाटबंजारी के पास यह हादसा हुआ था। परिवार के साथ कार्तिक पूर्णिमा का मेला देखकर लौट रही छात्रा को तेज रफ्तार बाइक चालक ने ठोकर मार दिया था। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। गुरुवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक छात्रा टॉमिन 20 वर्ष निवासी कल्लूबंजारी रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया में अंतिम वर्ष की छात्रा थी। कार्तिक पूर्णिमा के दिन 8 नवंबर को वह ग्राम मेटेपार में आयोजित मंडई मेला घूमने गई थी। शाम को वह अपने परिजनों के साथ वापस घर लौट रही थी उसी दौरान ग्राम कल्लूबंजारी व हाटबंजारी के बीच विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल चालक ने लापरवाहीपूर्वक छात्रा को ठोक दिया। इस हादसे में छात्रा के सिर व सीने में गंभीर चोंट लगी। परिजनों की सूचना पर 108 की टीम मौके पर पहुंचकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरिया ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पेंड्री मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया। यहां से परिजन उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुरुवार को दोपहर इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना के आरोपी युवकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
 

हाईवा की चपेट में 4 वर्षीय बच्चा, मौत
मिली जानकारी के अनुसार 9 नवंबर की शाम लगभग साढ़े 4 बजे डोंगरगांव क्षेत्र के ग्राम कांपा में  साहू परिवार के 4 वर्षीय बच्चे को एक हाईवा ने अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि पत्थर खदान के समीप 4 से 5 बच्चे पैरावट के पास खेल रहे थे। उसी दौरान गिट्टी से भरी हाईवा की चपेट में 4 वर्षीय बच्चा आ गया। बालक भावेश साहू के कंधे के ऊपर का हिस्सा बुरी तरह से कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवा के ग्राम गिदर्री के में रोक लिया, किन्तु ड्राईवर मौके से फरार हो गया। इस मामले में डोंगरगांव पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news