राजनांदगांव

प्रधान पाठक मध्यान्ह भोजन का चावल बेचते पकड़ाया
11-Nov-2022 12:45 PM
 प्रधान पाठक मध्यान्ह भोजन का चावल बेचते पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
बच्चों को स्कूल में परोसे जाने वाले मध्यान्ह भोजन का चावल बेचते प्रधान पाठक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा। इस मामले में बीईओ की शिकायत पर पुलिस ने दोषी प्रधानपाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला मुरमुंदा में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक लखनलाल  साहू द्वारा 9 नवंबर को दोपहर लगभग 3.30 बजे मध्यान्ह भोजन के लिए स्कूल पहुंचे दो कट्टा चावल को साढ़े 15 रुपए की दर से दुलार चंदेल केकराजबोड को बेच दिया। खरीदे गए चावल को दुलारचंद ले जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ग्राम मुरमुंदा के पूर्व सरपंच ईश्वरलाल वर्मा एवं अन्य ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी।

मिली जानकरी के अनुसार मुरमुंदा स्कूल के प्रभारी  प्रधान पाठक लखनलाल साहू द्वारा बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए पहुंचे चावल को किसी अन्य ग्रामीण को बेचे जाने के इस मामले में राजनांदगांव विकासखंड के बीईओ वायडी साहू की शिकायत पर प्रभारी प्रधान पाठक के खिलाफ धारा 409, 411 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news