राजनांदगांव

विशेष स्वीप गतिविधि का आयोजन
11-Nov-2022 4:10 PM
विशेष स्वीप गतिविधि का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 नवंबर।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन बुधवार को किया गया। जन-जन तक यह संदेश पहुंचाने हेतु विशेष स्वीप गतिविधि के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर साइकिल रैली एवं पैदल मार्च कर आमजन तक प्रचार-प्रसार किया गया। साइकिल रैली एवं पैदल मार्च जिले के सभी महाविद्यालय में स्वीप नोडल अधिकारी कैंपस एम्बेसडर एनसीसी, एनएसएस के समन्वय से संपादित किया गया।

जिला स्तरीय आयोजन शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय में जिला स्तरीय स्वीप आयोजन में साइकिल रैली और पैदल मार्च छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण करते वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। शहर भ्रमण के दौरान रैली में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं मतदान के लिए प्रेरित करने वाले नारे लगाए गए।

महाविद्यालय के आयोजन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी खेमलाल वर्मा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण 2023 से संबंधित आवश्यक जानकारियां उपस्थित छात्र-छात्राओं को दिया। आपने मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में जानकारियां दी एवं बताया कि आयोग द्वारा प्रतिवर्ष विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाता है। जिसमें मतदाता सूची का अद्यतनीकरण किया जाता है। इस दौरान नए मतदाताओं का पंजीयन, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन एवं आवश्यक संशोधन व सुधार के कार्य संपादित किए जाते हैं।  उक्त सभी कार्य समस्त मतदान केन्द्रों में बूथ लेबल अधिकारी के द्वारा संपादित किए जा रहे हैं। वर्तमान में 9 नवंबर से आगामी 8 दिसंबर तक दावा आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे।

12 ,13, 19, 20 नवंबर को विशेष शिविर
शासकीय अवकाश 12, 13, 19 एवं 20 नवम्बर को विशेष शिविर के माध्यम से प्रत्येक मतदान केंद्र में अविहित अधिकारी, बीएलओ एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईआरओ तहसीलदार एई आरओ कार्यालय में प्रारूप 6, 7, 8 प्रस्तुत कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जोडऩे के लिए पात्रता रखने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करा सकते हैं। विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केंद्रों में अभियान चलाया जाएगा। विशेष अभियान पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम का लक्षित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार-प्रसार हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न स्तर पर किए जाएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news