राजनांदगांव

मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी
11-Nov-2022 4:18 PM
मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई बढ़ोतरी

राजनांदगांव, 11 नवंबर। शासन के मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट से स्वास्थ्य सुविधाओं  की बढ़ोतरी हुई है। यह योजना जनसामान्य के लिए बहुत उपयोगी एवं कारगर साबित हो रही है। इस योजना से नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण और दवाओं से लैस मोबाइल मेडिकल यूनिट अब शहर के हर मोहल्ले तक पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। अंबागढ़ चौकी में मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम द्वारा शासकीय लाल चक्रधर शाह महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी कलेक्टर  एस जयवर्धन ने मुख्यमंत्री मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते विभिन्न स्थानों का चिन्हांकन कर शिविर लगाएं। ऐसे स्थान जहां बड़ी संख्या में जनसामान्य कार्य कर रहे हो।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news