राजनांदगांव

संबलपुर में ग्रामीण की हत्या में शामिल दो सहयोगी नक्सली गिरफ्तार
12-Nov-2022 12:07 PM
संबलपुर में ग्रामीण की हत्या में शामिल दो सहयोगी नक्सली गिरफ्तार

नक्सल साहित्य व पर्चे भी बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 नवंबर।
संबलपुर में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल दो सहयोगी नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। पुलिस ने नक्सल सहयोगियों के पास से नक्सल साहित्य व नक्सल पर्चे भी बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान मानपुर पुलिस को एक और सफलता मिली है। सर्चिंग के दौरान दो नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया। हिरासत में लिए गए नक्सली सहयोगी ग्राम संबलपुर में एक ग्रामीण की हत्या में शामिल थे। दोनों नक्सली सहयोगियों को न्यालय में पेश कर उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एसपी वाय. अक्षय कुमार, एएसपी पुपलेश कुमार और एसडीओपी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना कोहका प्रभारी रविशंकर डहरिया के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि नक्सली सहयोगी आसपास पहुंचे हुए हैं। टीम ने घेराबंदी कर नक्सली सहयोगी आरोपी सुकलाल आंचला 40 वर्ष निवासी ग्राम कोंडाल तथा जनकसाय हिडामे 30 वर्ष निवासी ग्राम संबलपुर को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गिरफ्तार नक्सली सहयोगियों से पूछताछ में बताया कि  14 अक्टूबर 2022 को नक्सली विजय रेड्डी, विनोद गावड़े, लोकेश सलामे, मंगेश, राकेश, रूपेश, प्रमिला एवं प्रभाकर द्वारा मिलकर ग्राम कटेंगा निवासी रवेन्द्र साय की हत्या की थी। इसमें इन दोनों ने भी सहयोग किया था। आरोपियों के पास से दो टिफिन बम, कूकर बम, डेटोनेटर, नक्सली साहित्य एवं टारगेट किलिंग, नक्सली पर्चे भी बरामद किए गए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news