मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

आदिवासी गीतों और नृत्य से कमरो का स्वागत
18-Nov-2022 3:35 PM
आदिवासी गीतों और नृत्य से कमरो का स्वागत

विधायक ने किया 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 नवम्बर।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने अपने विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत के 2 दिवसीय प्रवास पर जहां 3 करोड़ से भी अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, वहीं सघन जनसंपर्क कर विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान भी किया।

विधायक गुलाब कमरो जब अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने निकले तो उत्साहित ग्रामीण महिलाओं ने मांदर की थाप पर पारंपरिक आदिवासी गीतों और नृत्य की मोहक प्रस्तुति से उनका आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने अपने प्रवास के पहले दिन गुरूवार को विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

इस दौरान जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य मकसूद आलम, लक्ष्मी बाई, रामलाल सिंह, अनिता सिंह, सुभागिनी राय, रम्मी बाई एवं सरपंच आशा सिंह, लखन पाव, पंचवती, कुंवर सिंह, राधना, चंद्रवती, रजनी सिंह, चंपाकली, अमरसाय, कुंवर सिंह, जीवंती एक्का, रामलखन पाव, खुम्मा पाव, जुगड़ी बाई, सोनकुंवर, गोविंद सिंह, बाबूलाल अगरिया, रजमतिया अगरिया, धरमजीत सिंह, अमान सिंह, गंभीर सिंह, रामबाई, अगसिया गोंड़, बलदेव सिंह, राजाराम, बिलसिया, फूलकंवर, सुनीता सिंह, मीरा बाई, नारायण, सुशीला गोंड़, शिव प्रसाद सिंह एवं अनीता चेनवा सहित जनप्रतिनिधि  बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news