मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पुलिया निर्माण का भूमिपूजन, धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ भी
21-Nov-2022 7:53 PM
पुलिया निर्माण का भूमिपूजन, धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 21 नवम्बर।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के 3 ग्राम पंचायतों में सीसी सडक़ एवं 2 ग्राम पंचायतों में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने रांपा में नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ भी किया।

विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम बरेल, उमरवाह एवं खाड़ाखोह में बहुप्रतीक्षित सीसी सडक़ निर्माण कार्य एवं ग्राम उचेहरा व बेनीपुरा में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधायक ने कहा कि पक्की सडक़ और पुलिया का निर्माण होने से आवागमन सरल और सहज हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि मांग और जरूरत के हिसाब से क्षेत्र में सडक़, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी आदि की बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता से मुहैया कराई जा रही हैं। 

इस दौरान विधायक ने सघन जनसंपर्क कर विकास कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं उनकी समस्याओं का प्रमुखता से समाधान भी किया।

रांपा नवीन धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ
विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम रांपा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलकर क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत प्रदान की। रांपा के किसानों के द्वारा लंबे समय से गांव में धान खरीदी केंद्र की मांग की जा रही थी। सोमवार को विधायक ने विधिवत पूजा-अर्चना कर उपार्जन केंद्र का शुभारंभ किया। 

उन्होंने धान बेचने के लिए आए किसानों का फूल-माला से अभिनंदन किया, साथ ही कहा कि केंद्र में धान बेचने के लिए आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news