बालोद

आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही वनांचल की छात्राएं, बढ़ा आत्मविश्वास
11-Dec-2022 1:17 PM
आत्मरक्षा का प्रशिक्षण ले रही वनांचल की छात्राएं, बढ़ा आत्मविश्वास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 दिसम्बर।
बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक जिसका ज्यादातर हिस्सा वनांचल का क्षेत्र है, वहां पर इन दिनों वनांचल की छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसको लेकर छात्राएं काफी उत्साहित हैं, और उन्होंने शिक्षकों और सरकार का धन्यवाद किया। छात्रा तेजेश्वरी ने बताया की जब से हमने जूडो कराटे का प्रशिक्षण विद्यालय के माध्यम से लेना शुरू किया है, तब से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है।

1 दिसंबर से शुरू हुआ प्रशिक्षण
शिक्षक श्री कटेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के तरफ से जो छात्राओं को कराटे इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वो बहुत ही अच्छा है और यहां पर 1 दिसंबर से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ है। इसका उद्देश्य  यहां पर जो छात्राएं दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं, उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण मिले और छात्राएं उत्साहित होकर इसका प्रशिक्षण ले रहे हैं।

छात्राओं ने बताया, यहां पर हमें शिक्षा और स्वास्थ्य आत्मरक्षा का प्रशिक्षण एक साथ मिल रहा है। आपको बता दें, राष्ट्रीय राजमार्ग में बसे ग्राम जगतरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में वनांचल गांव से ज्यादातर छात्राएं आते हैं, और छात्राओं का कहना है, आगे हमें बहुत कुछ करना है और नौकरी से लेकर सबकुछ खुद के भरोसे करना है इसके लिए जरूरी है कि हम आत्मरक्षा के लिए तत्पर रहें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news