बालोद

सिग्नल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद, दुर्घटना से खुलासा
11-Dec-2022 3:34 PM
सिग्नल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद, दुर्घटना से खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 11 दिसम्बर।
बालोद शहर के चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे जो कि प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा लगाए गए हैं वह कुछ महीनों से बंद पड़े हुए हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब एक दिन पूर्व गंजपारा निवासी एक बुजुर्ग राजकुमार साहू सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तब अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिसके बाद से परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया जिसके बाद अब वे कुशल हैं परंतु जब परिजनों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज अपराधी को पकडऩे के लिए खंगालने शुरू किए तो पता चला कि शासन  द्वारा लगाए गए कैमरे बंद पड़े हुए हैं।

कैमरे रहते तो आरोपी गिरफ्त में
अगर यह कैमरे चालू होते तो जिनके द्वारा भी इस दुर्घटना को अंजाम दिया गया है वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त में होते। दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के पुत्र गोकुल साहू ने बताया कि आज हमारे पिता कुशल पूर्वक हैं, परंतु यह दुर्घटना बड़ी भी हो सकती है। वह तो धन्य है उस दुकानदार का जब उनके पास गए तो उन्होंने अपने चालू सीसीटीवी कैमरे से पूरा फुटेज दिखाया।

व्यापारियों को करते हैं जागरूक पर विभाग का क्या
एक तरफ पुलिस विभाग द्वारा पूरे शहर में घूम-घूम कर व्यापारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनकी नियमित देखभाल की बात करते हैं, परंतु पुलिस विभाग द्वारा चौक चौराहों और ट्रैफिक सिग्नल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे खुद काफी दिनों से बंद पड़े हुए हैं जिसके चलते हादसे हो रहे हैं, परंतु अपराधी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं यदि कोई बड़ी घटना शहर में घटित होती है तो लाखों रुपए खर्च कर लगाए गए। इन सीसीटीवी कैमरे से जब कोई सबूत नहीं मिलेगा तो पुलिस की किरकिरी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news