राजनांदगांव

जनसामान्य को सेंटर के माध्यम से दी जा रही महत्वपूर्ण सेवाएं-कलेक्टर
11-Dec-2022 4:19 PM
जनसामान्य को सेंटर के माध्यम से दी  जा रही महत्वपूर्ण सेवाएं-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में लोक सेवा केन्द्र, सामान्य सेवा केन्द्र, आधार सेवा केन्द्र एवं बैंकिंग सेवा केन्द्र संचालकों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला ई-डिस्ट्रिक परियोजना का शुभारंभ किया। 

कलेक्टर सिंह ने कहा कि जनसामान्य के सेवा की दृष्टिकोण से कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से दी जा रही सेवाएं महत्वपूर्ण हैं। जिला मुख्यालय से दूर रहने वाले नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र तथा बैंकिंग सेवाएं दी जा रही हंै। उनके समय एवं श्रम की बचत हो रही है और सुविधाएं मिल रही हंै। वीएलई को अधिकृत रूप में चिन्हांकित कर यह दायित्व सौंपा गया है।

कलेक्टर ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में सीएससी स्थापित करने की आवश्यकता है। जिससे नागरिकों को सुविधाएं मिलेगी और विकासखंड तक नहीं आना होगा। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम पंचायत भवन में सीएससी सेन्टर स्थापित करने का प्रयास करें। शासन की महत्वाकांक्षी योजना रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में सीएससी सेन्टर की अधोसंरचना विकसित की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीएससी सेन्टर के संचालकों को सम्मानित किया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि आधार सिडिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य में जो नए परिवर्तन आए हैं, उसे अपडेट करते कैसे इसका उपयोग करना है तथा बढ़ावा देना है, यह अच्छे तरह से सीखने की आवश्यकता है। संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा ने कहा कि सीएससी द्वारा दी जा रही सेवाएं महत्वपूर्ण है। सभी इस कार्यशाला से लाभान्वित होंगे एवं नई जानकारी सीखने का एक अच्छा अवसर है। 

राज्य सीएससी प्रमुख मदन मोहन राऊत ने कहा कि राजनांदगांव जिले में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा दी जा रही सेवाएं देशभर में आगे हैं। अभी 750 से अधिक सर्विस ऑनलाइन मोड पर दी जा रही हंै।  इस अवसर पर ई-जिला प्रबंधक सौरभ मिश्रा ने कार्यशाला के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीएम राजनांदगांव अरूण वर्मा, एसडीएम डोंगरगांव सुनील नायक, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, चिप्स आधार प्रमुख रूपेश पांडेय, यूआईडीआईए से अनित कुमार, सौरभ रामटेके, सीएससी जिला प्रबंधक आशीष स्वर्णकार, रवि सोनी सहित सीएससी संचालक उपस्थित थे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news