राजनांदगांव

खोज अभियान में 2270 टीबी और 827 कुष्ठ के मिले संभावित मरीज
11-Dec-2022 4:19 PM
खोज अभियान में 2270 टीबी और  827 कुष्ठ के मिले संभावित मरीज

विभाग व मितानिन की टीम घर-घर दे रही दस्तक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर। कलेक्टर डोमन सिंह के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम द्वारा सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलया जा रहा है। अभियान के तहत पिछले 9 दिनों में टीबी के 2 हजार 270 एवं कुष्ठ के 827 संभावित मरीज की पहचान की गई है। यह अभियान 21 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बंसोड़ ने बताया कि शासन द्वारा टीबी एवं कुष्ठ रोगियों की पहचान कर जल्द से जल्द उपचार कर उन्हें रोग मुक्त करने के उद्देश्य से 1 से 21 दिसंबर तक सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन की टीम गठित की गई है, जो घर, स्कूल, आश्रम, छात्रावास में पहुंचकर व्यक्तियों का परीक्षण कर रही है।
 9 दिसंबर तक टीम टीबी एवं कुष्ठ खोज के लिए कुल 10 लाख एक हजार 427 लोगों का परीक्षण किया गया है। जिले में टीबी के संभावित रोगी का प्रतिशत 0.226 है। इसी प्रकार कुष्ठ के संभावित रोगी का प्रतिशत 0.082 है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news