राजनांदगांव

नो-पार्किंग जोन में खड़े 25 वाहनों पर कार्रवाई अभियान में वसूला साढ़े 7 हजार
11-Dec-2022 4:20 PM
नो-पार्किंग जोन में खड़े 25 वाहनों पर कार्रवाई अभियान में वसूला साढ़े 7 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 दिसंबर।
यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा पुराना रेस्ट हाउस रोड, पोस्ट ऑफिस से स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस श्रीराम दरबार रोड, मनसुखलाल पेट्रोल पंप से गंज लाइन, मानव मंदिर से फौव्वारा चौक तक नो-पार्किंग में रखे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। कार्रवाई अभियान के तहत शनिवार को 25 चार पहिया वाहनों पर कार्रवाई करते कुल 7 हजार 500 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 10 दिसंबर को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में एएसपी लखन पटले के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा  अभियान चलाकर नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई। 
 

जिसके तहत पुराना रेस्ट हाउस रोड, पोस्ट ऑफिस से स्टेशन रोड, पोस्ट ऑफिस श्री राम दरबार रोड, मनसुखलाल पेट्रोल पंप से गंज लाइन मानव मंदिर से फौव्वारा चौक तक कुल 25 चार पहिया वाहन मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news