बालोद

पौने 3 सौ बच्चों के लिए 5 शिक्षक, मुख्य विषय की पढ़ाई ठप
12-Dec-2022 2:17 PM
पौने 3 सौ बच्चों के लिए 5 शिक्षक, मुख्य विषय की पढ़ाई ठप

अद्र्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार, चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,12 दिसंबर।
बालोद जिले के वनांचल क्षेत्र के एक स्कूल के  छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों ने अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करते हुए हड़ताल कर दिया और हड़ताल बढ़ते-बढ़ते चक्काजाम की स्थिति तक पहुंच गई। उन्होंने वर्तमान में चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं महात्मा गांधी की तस्वीर लिए तिरंगे का झंडा लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

अरजपुरी का मामला
पूरा मामला डौंडीलोहारा मुख्यालय से 17 किमी दूरी में स्थित ग्राम अरजपूरी के हाईस्कूल के बच्चों ने स्कूल में शिक्षकों की कमी को पूरा करने स्कूल में तालाबंदी कर मुख्य मार्ग में चक्काजाम कर दिया हैं। साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षा का भी किया बहिष्कार कर दिया हैं। छात्र-छात्राएं हाथ में महात्मा गांधी की तस्वीर और तिरंगे झंडा लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

शिक्षकों की मांग लेकर प्रदर्शन
छात्र-छात्राओं कि माने तो स्कूल में गणित, रसायन शास्त्र, संस्कृत विषय के शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जा रहा हैं। संबंधित विषयों के शिक्षक की कमी को पूरा नहीं किए जाने और अर्धवार्षिक परीक्षा का बहिष्कार करने की भी बात कही गई हैं। आपको बता दें कि स्कूल में 9वीं से लेकर 12वीं तक कुल 277 छात्र-छात्रा अध्यनरत है। वर्तमान में 277 बच्चों के बीच 5 शिक्षक ही पदस्थ है। वहीं समाचार लिखे जाने तक शिक्षा विभाग के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news