बालोद

शराबबंदी की मांग करने वाले समाजसेवी का चोला उतरा, शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
12-Dec-2022 3:12 PM
शराबबंदी की मांग करने वाले समाजसेवी का चोला उतरा, शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 12 दिसंबर।
बालोद जिला पुलिस के साइबर सेल द्वारा कथित समाजसेवी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी स्वयं को हिंद सेना का प्रदेश मुख्य संयोजक व समाजसेवी बताता है। आरोपी द्वारा शराबबंदी को लेकर कई बार प्रशासन से मांग की गई, परंतु रात दरमियानी हुई कार्रवाई से उस समाजसेवी के पोल खुल गई।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह शराब उचिया पूरे जिले भर में खुद को शराब का किंग बताता फिरता है कुर्मी पारा जीवन तरुणनाथ योगी को पुलिस ने उनके भोजनालय से 191 नग देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

जानिए कहां हुई कार्रवाई
बालोद शहर के नयापारा बाइपास के समीप योगी भोजनालय में रात दरमियानी जब साइबर सेल की टीम एवं बालोद थाने की टीम ने संयुक्त रूप से दबिश दी तो वहां पर शराब का जखीरा मिला लगभग 191 नग देशी शराब प्लेन वहां से जब्त किया गया है और इन सब का आरोपी निकला समाजसेवी तरुणनाथ योगी जोकि पूरे जिले एवं प्रदेश में समाजसेवी बताता है। उक्त कार्रवाई के बाद से यह समाजसेवी का चोला उतर गया है।

पूर्व में भी दर्ज है अपराध अवैध शराब तस्कर के आरोपी तरूण नाथ योगी के विरूद्ध थाना बालोद में धारा 34(2) के तहत कार्रवाई किया गया ह,ै वहीं पुलिस ने बताया की आरोपी के विरूद्ध थाना बालोद में पूर्व में धारा 354,67 (क) आई.टी एक्ट एवं अपराध धारा -294,506,323,34 भादवि के तहत भी अपराध दर्ज है। कथित समाजसेवी द्वारा गौ तस्करों के साथ भी लडऩे भिडऩे का मामला लगातार सामने आता रहा है, और समाज सेवा के आड़ में इस तरह अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा था, जिस पर पुलिस ने दबिश दी है।

सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस को सूचना मिली की पडकीभाट जाने वाले मार्ग बाईपास रोड योगी भोजनालय के पास कोई अज्ञात व्यक्ति भारी मात्रा में शराब रखकर बेच रहा है, जिसकी सूचना पर टीम द्वारा रेड कार्रवाई किया गया, जिसमें तरूण नाथ योगी निवासी कुर्मीपारा बालोद द्वारा अवैध शराब ब्रिकी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 191 नग पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया शराब ब्रिकी रकम 3200 रूपये नगदी बरामद किया गया।

रेड कार्रवाई में ये रहे शामिल
समाजसेवी आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी बालोद नवीन बोरकर, प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक दिलेश्वर चंद्रवंशी, थाना बालोद सउनि पीआर साहू , प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरकाम, आरक्षक राहुल मनहरे, संदीप यादव,  विपिन गुप्ता, पूरन प्रसाद देवांगन, आकाश दुबे, छन्नू बंजारे, पूनम खरे, सुनील देशलहरे शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news