बालोद

भाजपा में अब पंचायत प्रकोष्ठ भी, घर-घर जाने की तैयारी
14-Dec-2022 3:28 PM
भाजपा में अब पंचायत प्रकोष्ठ भी, घर-घर जाने की तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद,14 दिसंबर।
भाजपा ने अब मोर्चा प्रकोष्ठ की सूची में पंचायत प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है और इसकी पहली जिम्मेदारी बालोद जिले के ग्राम जगन्नाथपुर के सरपंच अरुण साहू को दिया गया है।
 अरुण साहू ब्लॉक सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं और उनके कार्यों को देखते हुए यह जिम्मेदारी भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने उन्हें दी है वहीं प्रेम साहू ने उनका नाम आगे बढ़ाया था, क्योंकि अरुण ग्रामीण मंडल से आते हैं उपाध्यक्ष राकेश यादव, राजीव शर्मा, बीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा विकास साहू संदीप साहू ने अरुण साहू को जिम्मेदारी मिलने पर पंचायत प्रकोष्ठ की सफलता सुनिश्चित कर दी।

केन्द्र की नीतियां और कांग्रेस की कमियां पहुंचे हर घर
जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने पंचायत प्रकोष्ठ को केंद्र सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने तथा कांग्रेस सरकार की नाकामियों को उजागर करने का आह्वान किया है। उन्होंने पंचायती राज प्रकोष्ठ को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह चुनावी वर्ष है और संगठन को मजबूत करने के लिए कमर कस लें मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने कहा कि कोई भी कड़ी कमजोर नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी व कौशल विकास भत्ते के नाम पर ठगा है। पंचायतों में जन प्रतिनिधियों को सरकार सुविधाएं नहीं दे रही है ये पंचायत प्रकोष्ठ एवं पंचायत के प्रतिनिधि ही बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

हाशिए पर पंचायत प्रतिनिधि
पंचायत प्रकोष्ठ के संयोजक बनाए गए अरुण साहू ने कहा, पंचायत के प्रतिनिधि कांग्रेस सरकार में हाशिए पर हैं फंडिंग में कमी अधिकारों में कमी और प्रतिनिधियों के अधिकार मानों छीन लिए गए हों ज्यादातर सरपंच कर्ज के तले डूबे हुए हैं, आवास योजना अधूरा पड़ा हुआ है, और ग्रामीण सरपंचों पर अपना गुस्सा उतारते हैं पंचायत प्रकोष्ठ एक मजबूत हथियार साबित होगा। आपको बता दें कि अरुण साहू पूर्व में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष थे, तब युवा मोर्चा काफी मजबूत हुआ करती थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news