बालोद

एसपी ने ली बैठक, लंबित अपराध जल्द निपेटाएं
14-Dec-2022 3:34 PM
एसपी ने ली बैठक, लंबित अपराध जल्द निपेटाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 14 दिसंबर। 
पुलिस अधीक्षक बालोद डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना एवं चौकी प्रभारियों का पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद के सभाकक्ष में क्राईम मीटिंग लिया गया।
क्राईम मीटिंग के एजेण्डा जैसे लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग लंबित शिकायत पत्र, चिटफण्ड अपराध लंबित गुम इंसान के संबंध में सभी थाना/चौकी प्रभारीयों से बारी बारी समीक्षा किया गया साथ ही हिदायत दिया गया कि लंबित अपराध, लंबित चालान, एवं लंबित मर्ग की कलेण्डर वर्ष 2022 के समाप्त होने के पूर्ण रूचि लेकर सभी अपराधों को त्वरित निराकरण वैधानिक कार्रवाई की जाए।

लंबित गुम इंसान की पतासाजी के लिए हर संभव प्रयास किया जाएं एवं लंबित शिकायतों को निराकरण जल्द से जल्द किएं जाएं। थाना क्षेत्र में जुआ शराब सट्टेबाजी की शिकायत मिलने पर थाना प्रभारियों को फटकार लगाते हुए उचित वैधानिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

सामुदायिक पुलिसिंग, बेसिक पुलिसिंग एवं पैदल पेट्रोलिंग पर जोर देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् जन जागरूकता संबंधी अभियान चलाने और आम नागरिकों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने के लिए सख्त निर्देश दिया गया। सभी थाना क्षेत्रों में शाम के समय वाहन एवं पैदल पेट्रोलिंग कर अड्डाबाजी करने वाले, आम रास्तों में शराब पीने वाले गुंडा बदमाश निगरानी बदमाश के विरूद्ध जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्रवाई करने आदेशित किया गया है, तथा यातायात चेकिंग अभियान करने जैसे  बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चालन करने वालों के विरूद्ध अधिक से अधिक मोटरयान अधिनियम् के तहत् कार्रवाई करने व महिलाओं एवं बच्चों पर होने वाले अपराधों, साइबर संबंधी अपराधों की शिकायत मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश प्राप्त कर संवेदनशीलता से त्वरित वैधानिक कार्रवाई करने हिदायत दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news