रायपुर

एक ही जमीन को दो बार बेचा, पीडि़त ने पुलिस में की शिकायत
22-Dec-2022 6:42 PM
एक ही जमीन को दो बार बेचा, पीडि़त ने पुलिस में की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। बोरियाकला में एक ही जमीन को दो बार बेचने का मामला प्रकाश में आया है। इस पूरे मामले में पीडि़त कारोबारी ने पुलिस में शिकायत की है। दुर्ग के कारोबारी कुंदन राम नत्थानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उन्होंने बोरियाकला शंकराचार्य मंदिर के पीछे 5 हजार वर्गफीट जमीन वर्ष-2009 में चार लाख रुपये में खरीदी थी। यह जमीन उन्होंने राकेश लखवानी से ली थी। वहां पर अपना पोल भी लगाया था। वो जमीन भी देखने जाते थे, लेकिन 1 जनवरी 2022 को जब जमीन को देखने गया तो वहां पर कोई और व्यक्ति के द्वारा जमीन की खुदाई कर निर्माण कार्य कर रहा था।

पूछताछ करने पर पता चला कि उस जमीन को राकेश लखवानी ने विशाल अग्रवाल को बेच दिया हैं। जब इस संबंध मैंने राकेश लखवानी से फोन पर बात किया तो उसने मेरे को 5000 वर्गफीट जमीन बेचने से इंकार कर दिया। जब उनसे रायपुर आकर मुलाकात किया तो उसने कहा कि उक्त जमीन को 10 साल पहले हिमांशु मेघानी से खरीदा, तब मैंने उन्हें जमीन का रजिस्ट्री का कागजात दिखाया तो उसे भी वह मानने से मना कर दिया।

कुंदन राम नत्थानी ने बताया कि इसके बाद दो बार मुजगहन थाने और एडिशनल एसपी से शिकायत भी किया, लेकिन वहां भी कुछ नहीं हुआ, इसके बाद हम लोग एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मुलाकात किया, इसके बाद उन्होंने मुजगहन टीआई विजय ठाकुर को राकेश लखवानी, हिमांशु मेघानी और विशाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news