रायपुर

जनवरी में 7 दिन बैंकों में छुट्टियां, 23 दिन लेनदेन हो सकेगा
22-Dec-2022 6:47 PM
जनवरी में 7 दिन बैंकों में छुट्टियां, 23 दिन लेनदेन हो सकेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 दिसंबर। दिसंबर का महीना खत्म होने में 9 दिन शेष है। और जल्द ही नए साल 2023 की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में नए साल की शुरुआत से पहले यह जान लें कि अगले महीने जनवरी में बैंक में छुट्टियां कुछ कम है। बैंक आम लोगों की जिंदगी का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है।नगद लेनदेन से लेकर चेक जमा करने, ड्राफ्ट आदि कई कामों के लिए लोगों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में लंबे बैंक हॉलिडे के कारण आम ग्राहकों को कई बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोगों की सुविधा के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी करता है।

जनवरी 2023 में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक

आरबीआई के नए साल के कैलेंडर के मुताबिक जनवरी 2023 में बैंक कुल 11 दिनों तक बंद रहेंगे. ऐसे में जनवरी 2023 में बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो उसे पहले ही पूरा कर लें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. ऐसे में अगर आप बैंक के अवकाश के  कारण होने वाली परेशानियों से बचना चाहते हैं तो यहां राज्यों के अनुसार छुट्टियों की लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने काम की प्लानिंग उसी हिसाब से कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बौत ये है कि राज्यों में छुट्टियां लोकल फेस्टिवल के अनुसार तय होती है।

जनवरी में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट 

  • 1 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
  •  8 जनवरी 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद)
  • 14 जनवरी 2023- मकर संक्रांति (दूसरा शनिवार)
  • 15 जनवरी- पोंगल/माघ बिहू/रविवार (राज्यों की छुट्टी)
  • 22 जनवरी, 2023- रविवार
  •  26 जनवरी, 2023- गुरुवार- (गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे)
  • 28 जनवरी, 2023- चौथा शनिवार
  • 29 जनवरी, 2023-रविवार

बैंक बंद रहने पर इस तरह अपने काम को करें पूरा

बैंक हॉलिडे वाले दिन अगर आपको किसी के खाते में पैसे ट्रांसफर करना है या किसी से पैसे मंगवाने हैं तो आपको इस काम के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं कैश निकालने के लिए आप एटीएम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ ही आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news