रायपुर

चीन से आने वाले यात्रियों को दिल्ली में ही क्वारंटाइन करे केन्द्र-सीएम
23-Dec-2022 3:37 PM
चीन से आने वाले यात्रियों को दिल्ली में ही क्वारंटाइन करे केन्द्र-सीएम

कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते केसेस पर चिंतित बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली रवाना हुए। वे, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के साथ सभी सीएम, पीसीसी चीफ और प्रदेश प्रभारी  की बैठक में शामिल होंगे।   
एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में सीएम ने कहा कि  तो जो चीन से यात्री आ रहे हैं जो प्लेन आ रही है उसे क्वॉरेंटाइन करना चाहिए उसे उस पर प्रतिबंध लगना चाहिए उसके जांच की व्यवस्था पहले करनी चाहिए भारत जोड़ो यात्रा से क्या परेशानी हो रही है स्वास्थ्य मंत्री जो है वह भारत जोड़ों यात्रा के लिए ही राहुल को पत्र लिखे उन्हें कोरोना का वह नहीं है उन्हें राहुल का भय है।

इनके पास राहुल के सवालों का कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा च्च्देखें मूल बात क्या है देश में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी राहुल गांधी तो इन मुद्दे पर पदयात्रा कर रहे हैं। जिसमें पहली बात है बेरोजगारी उसके लिए सत्ता में बैठे लोगों को और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को बयान देना चाहिए की क्या महंगाई है ? इस देश में क्या बेरोजगारी है इस देश में ? उसके बारे में पहले आंकड़े देने चाहिए ? यह उस दिशा में क्या प्रयास कर रहे हैं उसके बारे में बताएं तो बात समझ आती है। राहुल जी पिछले 7 सितंबर से पदयात्रा कर रहे हैं तो कभी यह लोग जूता के बारे में टिप्पणी करते हैं , तो कभी टीशर्ट के बारे में बात करेंगे, इनके पास इसके अलावा और कुछ भी नहीं है पूरी टीम लग जाती है सिर्फ आलोचना करने में तो मैं उनको राहुल गांधी जी का है.
सीएम ने कहा कि देखिए आप कितनी पीड़ा है इन्हें भारत जोड़ो यात्रा से किनका दर्द अब बाहर निकल कर आ रहा है और रोकने के लिए इसे तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं।

आज तक डॉ. रमन
को ऐसा नहीं देखा
डॉ. रमन सिंह के छत्तीसगढिय़ा भोजन करने की तस्वीर साझा करने पर सीएम ने कहा कि आज तक तो उन्हें ऐसा कभी नहीं देखा था अब वे छत्तीसगढिय़ा खाना खा रहे है अच्छी बात है। डॉ. रमन सिंह के ससुराल मध्य प्रदेश में है तो छत्तीसगढिय़ा खाना बनाना आता नहीं है भाभीजी को, वैसे सीख गई होंगी। इसलिए अब बाहर में जाकर खा रहे है।

शैलजा दो दिन रहेंगी रायपुर में
 प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी सुश्री शैलजा 25 तारीख को यहां आ रही है। वो यहां कांग्रेस की विस्तारित बैठक में शिरकत करेंगी। 27 तारीख को वापस दिल्ली चली जाएंगी। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सुश्री शैलजा पहली बार यहां आ रही हैं। वो रविवार को विस्तारा की नियमित विमान सेवा द्वारा शाम 7.40 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 26 तारीख सोमवार को सुबह 10.30 बजे राजीव भवन, रायपुर में आयोजित प्रदेश कांग्रेस कमेटी विस्तारित बैठक में शामिल होंगी। सुश्री शैलजा मंगलवार को सुबह 9.10 बजे इंडिगो के नियमित विमान से रायपुर से नई दिल्ली के लिये रवाना होंगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news