रायपुर

कल आधी रात चर्चों में होंगे जलसे, क्रिसमस ट्री कार्यक्रम
23-Dec-2022 3:37 PM
कल आधी रात चर्चों में होंगे जलसे, क्रिसमस ट्री कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 दिसंबर।
राजधानी रायपुर में बड़े दिन के जलसों की धूम है।  राजातालाब, विनोबा भावे नगर, श्यामनगर मे संडे स्कूलों के बच्चों प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित नाटकों का मंचन किया गया। शुक्रवार को तेलीबांधा  में कार्यक्रम होंगे। शनिवार को सभी गिरजाघरों में क्रिसमस जलसे होंगे।

राजातालाब में संडे स्कूल सचिव डिक्सन बैंजामिन, जय किरण प्रकाश व स्वाति सालोमन के नेतृत्व में बच्चों ने कार्यक्रम किए। भावेनगर में खुशमनी दास की अगुवाई में बच्चों ने ड्रामा, नृत्य व सांस्कृतिक कार्य प्रस्तुत किए। शुक्रवार को तेलीबांधा में डिकन अब्राहम दास, अनीता पॉल व सुधा दास के नेतृत्व में कार्यक्रम होंगे।

राजातालाब के जलसे की विशेषता यह रही कि यहां कौमी एकता देखने को मिली। ड्रामें में रिजवान ने मोहिम व अनिश दास के साथ सैनिक की भूमिका अदा की। कुछ मुस्लम बच्चे ने सांताक्लाज के रूप में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रमों में पादरी अजय मार्टिन, जॉन राजेश पॉल, डीकन मारकुस केजू, एस छत्रे, मिहिर रेचल, खुशमनी दास, सुदेश दास, एडवर्ट दास, इलीशिबा दान, एस डगलस,जैकलिन डगलस, सचिव मनशीष केजू व कोषाध्यक्ष जेविय प्रकाश, महिमा, महिला सभा, पास्ट्रेट मकेटी, युवा सभा व क्वायर मेंबर भी शामिल हुए। 24 दिसंबर को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में राजेश लिविंगस्टन के निर्देशन में उनके लिखे छाया नाटक का मंचन होगा। इसकी जोरदार तैयारी चल रही है।

नाटक में शामिल बच्चे - संगीता बैंजामिन, ऋषभ डेविड, वी. डेविड, जैनिफर सालोमन, प्रतीक्षा पॉल, एंजल सालोमन, ग्लोरी सालोमन, दीनी वॉल्टर, नहनी, सिनु, साक्षा जोसफ, प्रिंसी पॉल, ऋतीक राय, रौनक राम, जॉर्डन सालोमन, एरिक सालोमन, मिशैल छत्रे, नीति वॉल्टर, एलकस मैनुएल, मिहिर पॉल, योएल बैंजामिन, एलिस सिंग व एंजेल आदि।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news