राजनांदगांव

स्वास्थ्य शिविर का डेढ़ हजार लोगों ने उठाया लाभ
23-Dec-2022 4:26 PM
स्वास्थ्य शिविर का डेढ़ हजार लोगों ने उठाया लाभ

विधायक ने वितरण किया चश्मा व लाठी

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करमतरा में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विधायक दिलेश्वर साहू के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में राजीव युवा मितान क्लब व युवा प्रतिभा प्रोत्साहन संगठन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इस शिविर में लगभग 1300 लोगों ने अपना जांच हेतु पंजीयन कराया। जिसमें 960 लोगों को जांच उपरांत नि:शुल्क चश्मा प्रदान किया गया। 101 लोगों की दांत की जांच हुई। 400 से अधिक लोगों ने आयुर्वेदिक उपचार का लाभ लिया तथा जनरल मेडिसिन के तहत 363 लोगो ने उपचार कराया। इस अवसर पर विधायक दलेश्वर व उनके धर्मपत्नी  श्रीमती जयश्री साहू जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू,  जनपद सदस्य अंबिका साहू,  सुशीला साहू,  दिबीका साहू,  मोहनीश साहू, सुखमा चंद्रवंशी,  पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बलीराम साहू,  मंडी अध्यक्ष गणेश साहू राजेंद्र साहू ने जरूरतमंदों को चश्मा भेंट की ।

विधायक साहू ने कहा कि एक उम्र के बाद अधिकांश लोगों को नेत्र परीक्षण व चश्मा की आवश्यकता होती है, किन्तु ग्रामीण अंचल के अधिकांश लोग समय पर उपचार नही करा पाते, जिन्हें आसानी से उनकी जांच व जांच उपरांत लगने वाले चश्मा शिविर मे उपलब्ध हो जाएं इस उद्देश्य से विशेष मोबाइल वैन भी तैयार किया गया है। जिसमें लगे आधुनिक मशीन से शिविर में नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

 इस अवसर पर विधायक द्वारा लाठी स्टिक भी दिया गया। शिविर में नेत्र रोग के अलावा स्त्री रोग,  शिशु रोग,  जनरल मेडिसिन,  आयुष विभाग,  रक्त परीक्षण ए व दंत चिकित्सा हेतु छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज सुंदरा राजनांदगांव की टीम ने अपनी सेवाएं दी है।  इस अवसर पर शिविर में योगदान देने के लिए अंचल के मितानिनो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news